ग्लोबल मोबिलिटी फिनटेक स्टार्टअप (Startup) मूव (Moov) ने बुधवार को कहा कि उसने भारत में अपनी पहुंच का विस्तार करने के लिए अग्रणी उद्यम डेट फंड स्ट्राइड वेंचर्स से नए डेट फंडिंग (Funding) में 10 मिलियन डॉलर यानी करीब 83 करोड़ रुपये जुटाए हैं. स्टार्टअप ने एक बयान में कहा, "नई पूंजी का उपयोग भारतीय बेड़े को 5,000 से ज्यादा करने और दिल्ली, पुणे और कोलकाता सहित नए बाजारों में विस्तार करने के लिए किया जाएगा."

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मूव के क्षेत्रीय प्रबंध निदेशक बिनोद मिश्रा ने कहा, "हमारे वाहनों ने 4.2 मिलियन से अधिक यात्राएं पूरी की हैं, जिससे भारत के मोबिलिटी सेक्टर पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा है. स्ट्राइड वेंचर्स के मजबूत समर्थन के साथ हम अपने मिशन को आगे बढ़ाते हुए, देश भर में वाहन स्वामित्व को बदलने के लिए मजबूती से खड़े हैं."

गुरुग्राम मुख्यालय वाले मूव ने बेंगलुरु, मुंबई और हैदराबाद में अपनी उपस्थिति स्थापित की है. स्ट्राइड वेंचर्स के मैनेजिंग पार्टनर अपूर्व शर्मा ने कहा, "मूव के साथ हमारा गठबंधन पूरे भारत में वाहन स्वामित्व पहुंच को बदलने के लिए तैयार है, जो सामाजिक और आर्थिक उन्नति की दिशा में एक महत्वपूर्ण छलांग है."

अफ्रीका, मध्य पूर्व, यूरोप और एशिया के नौ बाजारों में परिचालन करते हुए, मूव यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका (ईएमईए) में उबर के टॉप व्हीकल सप्लाई पार्टनर और इसके सबसे बड़े ग्लोबल फ्लीट पार्टनर के रूप में उभरा है. स्टार्टअप ने कहा, वर्तमान में, वैश्विक स्तर पर मूव-फाइनेंस वाहनों में 30 मिलियन से ज्यादा यात्राएं पूरी हो चुकी हैं.

कंपनी दुनिया भर के उभरते बाजारों में मोबिलिटी एंटरप्रेन्योर के लिए एक एकीकृत, राजस्व-आधारित वाहन फाइनेंसिंग प्लेटफॉर्म बनाने के लिए टेक्नोलॉजी और प्रोडक्टिविटी डेटा का उपयोग करती है, जिनके पास व्हीकल या व्हीकल फाइनेंसिंग तक सीमित या कोई पहुंच नहीं है.