मिलेट्स (Millet) आधारित स्नैक स्टार्टअप (Startup) ट्रू गुड (Troo Good) ने हाल ही में एक बड़ी फंडिंग (Startup Funding) उठाई है. कंपनी ने 9 मिलियन डॉलर यानी करीब 75 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने यह फंडिंग Puro Wellness, Oaks Asset Management और V Ocean Investments के नेतृत्व में उठाई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने कहा कि नई पूंजी का उपयोग बुनियादी ढांचे को विकसित करने, वितरण को बढ़ाने, उत्पाद नवाचार को बढ़ावा देने और ब्रांड की स्थिति को मजबूत करने के लिए किया जाएगा. इस फंडिंग से कंपनी की कुल फंडिंग लगभग 130 करोड़ रुपये हो गई है. इससे पहले, कंपनी ने नवंबर 2021 में सीरीज ए राउंड में 55 करोड़ रुपये जुटाए थे. 

ट्रू गुड के फाउंडर और सीईओ राजू भूपति ने कहा, "यह फंडिंग हमारी विकास यात्रा में एक महत्वपूर्ण क्षण है क्योंकि हम अपने बुनियादी ढांचे को बढ़ाते हैं, पूरे भारत में अपने वितरण नेटवर्क का विस्तार करते हैं और अभिनव बाजरा-आधारित उत्पादों पर ध्यान केंद्रित करते हैं." 

उन्होंने कहा, "फंड से हमें अपनी विनिर्माण क्षमताओं को बढ़ाने, अधिक उपभोक्ताओं तक पहुंचने और नए उत्पादों के साथ नवाचार करने में मदद मिलेगी जो हमारे ग्राहकों के बदलते स्वाद और जरूरतों को पूरा करते हैं." 

हैदराबाद की इस कंपनी की शुरुआत 2018 में हुई थी. मौजूदा वक्त में यह कंपनी अपने मिलेट्स की चिक्की और अन्य मिलेट स्नैक्स की प्रतिदिन 3 मिलियन से अधिक इकाइयां बेचती है. नई पूंजी के साथ, इसका लक्ष्य स्वस्थ स्नैक्स सेगमेंट में अपनी बाजार हिस्सेदारी का विस्तार करना है.