ChatGPT को तगड़ी टक्कर देगा ये AI स्टार्टअप, Microsoft और Nvidia से जुटाए 10700 करोड़ रुपये
एक स्टार्टअप Inflection AI ने एक तगड़ी फंडिंग (Startup Funding) जुटाई है. इस फंडिंग राउंड में Microsoft और Nvidia जैसी बड़ी कंपनियां भी शामिल हैं. इस राउंड के तहत कुल 1.3 अरब डॉलर यानी करीब 10,700 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं.
सिलिकॉन वैली की दिग्गज कंपनियों के निवेश वाले स्टार्टअप Inflection AI ने एक तगड़ी फंडिंग (Startup Funding) जुटाई है. इस फंडिंग राउंड में Microsoft और Nvidia जैसी बड़ी कंपनियां भी शामिल हैं. इस राउंड के तहत कुल 1.3 अरब डॉलर यानी करीब 10,700 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं. रायटर्स के अनुसार करीब साल भर पुरानी इस कंपनी को ये निवेश कैश और क्लाउड क्रेडिट के रूप में मिला है, जिसके बाद कंपनी का वैल्युएशन 4 अरब डॉलर का हो गया है. इन दिनों आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस (Artificial intelligence) में तगड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जिसके चलते इस एआई स्टार्टअप (AI Startup) में तमाम दिग्गजों की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है.
दिग्गजों ने की है इस स्टार्टअप की शुरुआत
इस स्टार्टअप ने पिछले ही महीने अपना चैटबोट Pi रिलीज किया था. इसकी शुरुआत Google DeepMind के को-फाउंडर Mustafa Suleyman और LinkedIn के को-फाउंडर Reid Hoffman ने की थी. यह स्टार्टअप कंज्यूमर्स के लिए एआई प्रोडक्ट्स बनाता है और इसे OpenAI का सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी के रूप में देखा जा रहा है.
Pi बिल्कुल ChatGPT की तरह ही जनरेटिव एआई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है और यूजर्स के साथ बात करता है. इससे लोग सवाल पूछ सकते हैं और साथ ही अपने फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं. इस स्टार्टअप ने कहा है कि वह एक पर्सनल एआई बनाना चाहता है, जिससे लोगों को प्लान करने, शेड्यूल करने, जानकारी जुटाने और अन्य काम करने में मदद मिल सके.
पहले भी 225 मिलियन डॉलर जुटा चुका है ये स्टार्टअप
कैलिफोर्निया के Palo Alto के इस स्टार्टअप Inflection AI में करीब 35 कर्मचारी हैं. इसने पहले राउंड में करीब 225 मिलियन डॉलर जुटाए थे. 2022 के शुरुआती दिनों में हुए इस फंडिंग राउंड में Greylock, Microsoft और Reid Hoffman ने हिस्सा लिया था. अभी जुटाई गई फंडिंग में से अधिकतर पैसों का इस्तेमाल कंप्यूटिंग पावर को और बेहतर बनाने में किया जाएगा, ताकि ज्यादा ताकतवर फाउंडेशन मॉडल बनाए जा सकें.
पिछले साल OpenAI के बोट ChatGPT के वायरल होने के बाद आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस को आने वाले दिनों में सबसे ताकतवर टेक्नोलॉजी की तरह देखा जा रहा है. इस इंडस्ट्री में तमाम निवेशकों ने पैसे लगाए हैं.
निवेशकों के चहेते बने AI Startups
एआई अब वेंचर कैपिटलिस्ट (VC) के भी खास बन गए हैं. वह एआई स्टार्टअप्स (AI Startups) में अर्ली स्टेज फंडिंग के जरिए निवेश कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें आने वाले वक्त में इनमें तगड़ा मुनाफे बनाने के मौके दिख रहे हैं. अगर हम वेंचर कैपिटलिस्ट की तरफ से किए गए पूरे निवेश को देखें तो उसका करीब 15 फीसदी तो सिर्फ एआई स्टार्टअप्स में हुआ है. यह आंकड़ा इस साल शुरुआती 5 महीनों यानी जनवरी से लेकर मई तक के वीसी निवेश का है., जिसे रिसर्च फर्म Venture Intelligence ने जारी किया है. अगर पिछले साल की बात करें तो यह आंकड़ा महज 10 फीसदी ही था.
वहीं दूसरी ओर अगर कुल निवेश की बात करें तो वह पिछले साल की तुलना में घटा है. इस साल जनवरी से मई तक एआई इन्वेस्टमेंट की करीब 28 डील हुई हैं, जिनकी वैल्यू करीब 0.5 अरब डॉलर है. वहीं पिछले साल 114 डील हुई थीं, जिनकी कुल वैल्यू 2.4 अरब डॉलर थी. एआई निवेशों में पिछले तीन सालों में आई तेजी दिखाती है कि निवेशक एआई को लेकर कितना उत्साहित हैं.