पहले Zomato और अब Meesho, पहली बार मुनाफे में पहुंची कंपनी, बताया कब लाने वाली है अपना IPO
कुछ दिन पहले ही जोमैटो (Zomato) के नतीजे आए थे, जिनमें वह भी मुनाफे में पहुंच गई थी. मीशो और जोमैटो दोनों ही स्टार्टअप पहली बार मुनाफे में पहुंचे हैं. अब जल्द ही मीशो अपना आईपीआई (IPO) लाने की प्लानिंग कर रही है.
सॉफ्टबैंक के निवेश वाले ई-कॉमर्स स्टार्टअप Meesho के भी जून तिमाही के नतीजे जारी हो गए हैं. नतीजों में अब मीशो भी मुनाफे में पहुंच गई है. कुछ दिन पहले ही जोमैटो (Zomato) के नतीजे आए थे, जिनमें वह भी मुनाफे में पहुंच गई थी. मीशो और जोमैटो दोनों ही स्टार्टअप पहली बार मुनाफे में पहुंचे हैं. मीशो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रायटर्स को दिए इंटरव्यू में कहा है कि अगले 12-18 महीनों में कंपनी अपना आईपीआई (IPO) लाने की प्लानिंग कर रही है. बता दें कि मीशो ने भारत के ई-कॉमर्स मार्केट में अमेजन और वॉलमार्ट को तगड़ी टक्कर दी हुई है.
मीशो कपड़े और कॉस्मेटिक्स जैसे बिना ब्रांड वाले प्रोडक्ट्स के जरिए भारत के छोटे कस्बों और शहरों को टारगेट करती है. PitchBook के आंकड़ों से पता चलता है कि आखिरी बार कंपनी की वैल्युएशन करीब 7 अरब डॉलर यानी लगभग 58 हजार करोड़ रुपये आंकी गई थी.
8 साल से नुकसान ही झेल रही थी कंपनी
मीशो की शुरुआत साल 2015 में हुई थी, जिसमें जापान के सॉफ्टबैंक ने भी निवेश किया हुआ है. इसकी शुरुआत आईआईटी से पढ़ाई करने वाले विदित अत्रे और संजीव बरनवाल ने की थी. कंपनी ने पिछले 12 माह में एक अरब से ज्यादा ऑर्डर सर्व किए हैं. यह कंपनी जब से शुरू हुई है, तभी से यह नुकसान झेल रही है. यानी पिछले करीब 8 सालों में कभी भी कंपनी ने मुनाफा नहीं कमाया. यह पहली बार है कि कंपनी मुनाफे में आई है, इसीलिए अब कंपनी जल्द ही अपना आईपीओ भी लाना चाहती है, ताकि इस उपलब्धि को भुनाया जा सके.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मीशो को कितना मुनाफा हुआ है, इसकी जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है. मीशो अभी तक लिस्टेड कंपनी नहीं है, जिसकी वजह से उस पर अपने फाइनेंशियल रिजल्ट सार्विजनिक करने की बाध्यता नहीं है. हालांकि, कंपनी के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर धीरेश बंसल ने रॉयटर्स को बताया है कि जनवरी से जून के बीच यानी इस साल की पहली छमाही में कंपनी का रेवेन्यू 40 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है. इस साल के अंत तक कंपनी 80 करोड़ डॉलर से भी अधिक का रेवेन्यू कमा सकती है.
12-18 महीने में आ सकता है आईपीओ
धीरेश बंसल ने बताया है कि अगले 12-18 महीने में कंपनी अपना आईपीओ ला सकती है. वह बोले- 'हमें लगता है कि ग्रोथ, स्केल और प्रॉफिटेबिलिटी की संभावनाएं मौजूद हैं, लेकिन हम एक पर्याप्त ट्रैक रिकॉर्ड कायम करना चाहते हैं, जिस पर मार्केट के निवेशक गौर करें.'
मीशो एक ऐसे समय में मुनाफे में पहुंची है, जब पूरे स्टार्टअप ईकोसिस्टम को फंडिंग जुटाने में दिक्कत हो रही है. इसकी वजह से बहुत सारे स्टार्टअप में छंटनी भी की जा रही है. मीशो ने भी मई के महीने में ही 15 फीसदी यानी करीब 250 लोगों को नौकरी से निकाला था.
12:42 PM IST