कन्स्ट्रक्शन प्रोफेशनल्स (बिल्डर्स एवं कॉन्ट्रैक्टर्स, फैब्रिकेटर्स, टर्नकी आर्कीटेक्ट्स और इंटीरियर प्रोफेशनल्स) के लिए प्रोक्योरमेन्ट प्लेटफॉर्म McCoy Mart जो निर्माण सामग्री में विशेषज्ञ है, ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपनी योजनाओं के विस्तार की घोषणा की है. McCoy Mart एक ही प्लेटफॉर्म के माध्यम से बिल्डर्स, डेवलपर्स, कॉन्ट्रैक्टर्स, आर्कीटेक्ट्स और इंटीरियर डिज़ाइनरों को अपनी सेवाएं प्रदान करता है. इस प्लेटफॉर्म के साथ 25000 से अधिक कन्स्ट्रक्शन प्रोफेशनल पहले से जुड़े हुए हैं और प्लेटफॉर्म ने वित्तीय वर्ष 24-25 तक इस संख्या को दोगुना कर 50,000 से अधिक तक ले जाने की योजना बनाई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैककॉय मार्ट के संस्थापक और सीईओ अमित मल्होत्रा ने कहा, "हमारे प्लेटफॉर्म पर प्रोफेशनल्स की संख्या को 50,000 के पार ले जाकर हम, उन्हें निर्माण सामग्री के भरोसेमंद ब्राण्ड्स के साथ जोड़ना चाहते हैं. ऐसा करने से McCoy Mart उनकी निर्माण सामग्री संबंधी ज़रूरतों के लिए पसंदीदा प्लेटफॉर्म बन जाएगा. हम अपना विस्तार जारी रखते हुए डिजिटल अंतराल को दूर करने तथा निर्माण सामग्री की खरीद को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए प्रयासरत हैं. ताकि पूरी प्रक्रिया सुगम हो जाए और हमारे सभी यूज़र्स को बेहतर परिणाम मिलें." 

भारत में निर्माण उत्पादों का बाज़ार 45 बिलियन डॉलर का है और ईवाय पारथेनॉन की रिपोर्ट के अनुसार 2028 तक इसमें 6 फीसदी की दर से विकास की संभावना है. इस विकास के बावजूद सेक्टर में कई चुनौतियां हैं, जैसे बाधित आपूर्ति श्रृंखला, सीमित डिजिटल पहुंच और विभिन्न लोकेशन पर उत्पादों की अस्थिर उपलब्धता. 

McCoy Mart खरीद प्रक्रिया को डिजिटल बनाकर इन चुनौतियों को हल करता है. यह कन्स्ट्रक्शन प्रोफेशनल्स के लिए सामग्री की खरीद और लीड-जनरेशन सर्विसेज़ को आसान बनाता है. आज कंपनी का प्रोक्योरमेन्ट प्लेटफॉर्म 350 से अधिक ब्राण्ड्स को होलसेल कीमतों पर 50,000 से अधिक कन्स्ट्रक्शन एवं बिल्डिंग मटीरियल (निर्माण सामग्री) उपलब्ध कराता है. साथ ही प्रोफेशनल्स को ज़रूरी सहयोग प्रदान करने और उन्हें सही हितधारकों के साथ जोड़ने के लिए लीड जनरेशन सर्विस भी डिज़ाइन की गई है. 

McCoy Mart में हम निर्माण सामग्री की खरीद को सुगम बनाकर और कन्स्ट्रक्शन प्रोफेशनल्स को आसान एवं तीव्र डिजिटल समाधान उपलब्ध कराकर उनकी चुनौतियों को हल करते हैं. हमें विश्वास है कि आधुनिक टेक्नोलॉजी का उपयोग कर हम उनके लिए सामग्री की खरीद को और अधिक आसान एवं तीव्र बना सकते हैं.’ राहुल साहनी, सह-संस्थापक एवं सीओओ, McCoy Mart  ने कहा.

2019 में McCoy Group की शुरुआत अमित मल्होत्रा (हार्वर्ड बिज़नेस स्कूल के पूर्व छात्र जिनके पास उद्योग जगत में 30 साल से अधिक अनुभव है) और राहुल साहनी (जिनके पास एक्स क्विलो में कार्यकाल सहित टेक विशेषज्ञ के रूप में 18 साल का अनुभव है) द्वारा की गई. इसके बाद में पीपलस्ट्रॉन्ग ने कंपनी का अधिग्रहण कर लिया. 2022 में McCoy Group ने अपनी 50 फीसदी हिस्सेदारी मैककॉय सॉडल को बेच दी, जो इंडो-बेल्जियम संयुक्त उद्यम है. 

  

McCoy Mart का उद्देश्य निर्माण सामग्री उद्योग में मैनुअल और खंडित प्रोक्योरमेन्ट प्रक्रियाओं में बदलाव लाना है. यह एक प्रोक्योरमेन्ट प्लेटफॉर्म के दायरे से आगे बढ़कर सभी प्रकार की निर्माण सामग्री के लिए वनस्टॉप प्लेटफॉर्म बनना चाहता है. पिछले 5 सालों के दौरान McCoy Mart ने मार्केट को समझा है और उपभोक्ताओं की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए जाने-माने ब्राण्ड्स के साथ साझेदारियां की हैं.