Ayurvedic Nutrition से जुड़े इस Startup ने जुटाए ₹83.5 करोड़, जानिए क्या प्लान बनाया है कंपनी ने
बेंगलुरु के आयुर्वेदिक न्यूट्रिशन स्टार्टअप (Startup) कपिवा (Kapiva) ने 10 मिलियन डॉलर यानी करीब 83.5 करोड़ रुपये की बड़ी फंडिंग (Funding) उठाई है. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व OrbiMed Asia ने किया, जिसमें 3One4 Capital और Vertex Ventures ने भी हिस्सा लिया.
बेंगलुरु के आयुर्वेदिक न्यूट्रिशन स्टार्टअप (Startup) कपिवा (Kapiva) ने 10 मिलियन डॉलर यानी करीब 83.5 करोड़ रुपये की बड़ी फंडिंग (Funding) उठाई है. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व OrbiMed Asia ने किया, जिसमें 3One4 Capital और Vertex Ventures ने भी हिस्सा लिया. कपिवा के बोर्ड ने 5,62,631 कंपलसरी कन्वर्टिबल प्रिफरेंशियल शेयर जारी करने को लेकर एक स्पेशल रिजॉल्यूशन पास किया था, जिसके बाद ये फंडिंग उठाई गई है.
बताया जा रहा है कि OrbiMed Asia ने इस फंडिंग राउंड के तहत कंपनी में सबसे ज्यादा पैसे डाले हैं. करीब 52.2 करोड़ रुपये के निवेश के साथ यह सबसे बड़ा निवेशक हैं. वहीं 3One4 Capital ने करीब 11.96 करोड़ और Vertex Ventures ने करीब 19.33 करोड़ रुपये निवेश किए हैं.
यह फंडिंग कपिवा की मौजूदा सी राउंड की फंडिंग का हिस्सा है, जिसके तहत इस स्टार्टअप का मकसद कुल मिलाकर 250 करोड़ रुपये जुटाने का प्लान है. इससे पहले अक्टूबर 2022 में भी कंपनी ने करीब 48.75 करोड़ रुपये जुटाए थे. यह पैसे OrbiMed ने कुछ अन्य निवेशकों के साथ मिलकर इसी राउंड के तहत दिए थे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कपिवा का प्लान इस फंडिंग राउंड से जुटाए गए पैसों से अपने बिजनेस और प्रोडक्ट डेवलपमेंट को बढ़ाने का है. कपिवा की शुरुआत शांतनु, अमीव शर्मा और अनुज शर्मा ने 2015 में की थी. कपिवा के तहत बहुत सारे आयुर्वेदिक न्यूट्रिशन और हेल्थ प्रोडक्ट ऑफर किए जाते हैं. इसमें नेचुरल जूस, चाय, तेल और शेक भी शामिल हैं. यह प्रोडक्ट बाल झड़ना, मोटापा, पाचन और डायबिटीज जैसी तमाम तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने के लिए लॉन्च किए गए हैं.
12:54 PM IST