नोएडा के इस Defence Robotics Startup ने जुटाए ₹5 करोड़, एयरस्पेस सर्विलांस का करता है काम
नोएडा के डिफेंस रोबोटिक्स (Defence robotics) स्टार्टअप (Startup) शारंग शक्ति (Sharang Shakti) ने AUM वेंचर्स और वेंचर हाईवे के नेतृत्व में एक प्री-सीड फंडिंग राउंड में 5 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
नोएडा के डिफेंस रोबोटिक्स (Defence robotics) स्टार्टअप (Startup) शारंग शक्ति (Sharang Shakti) ने AUM वेंचर्स और वेंचर हाईवे के नेतृत्व में एक प्री-सीड फंडिंग राउंड में 5 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस राउंड में JK ग्रुप के फैमिली ऑफिस और कई एंजेल निवेशकों ने भी भाग लिया है. स्टार्टअप ने इस पूंजी का उपयोग टीम को बढ़ाने और रक्षा रोबोटिक्स क्षेत्र में नए प्रोडक्ट्स के डेवलपमेंट के लिए करने का निर्णय लिया है.
वायु आधारित खतरों का समाधान
शारंग शक्ति की स्थापना 2023 में करण गोयल, चिराग सिंगला, जितेंद्र सिंह, गौरव कुमार, और ऋषभ चौधरी ने की थी. यह स्टार्टअप एयरस्पेस सर्विलांस और हवाई रास्तों से आने वाले खतरों से निपटने में इनोवेशन पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.
मौजूदा वक्त में यह स्टार्टअप एक एंटी-ड्रोन सिस्टम विकसित कर रहा है, जो दुश्मन ड्रोन का पता लगाने, ट्रैक करने और उन्हें नष्ट करने की क्षमता रखेगा. यह सिस्टम कंपनी की पाइपलाइन में कई उत्पादों में से पहला है, जो आधुनिक रक्षा प्रौद्योगिकी में एक महत्वपूर्ण कदम है.
मजबूत टेक्नोलॉजी प्लेटफार्म
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
शारंग शक्ति एक व्यापक तकनीकी प्लेटफॉर्म विकसित करने की योजना बना रहा है जो डिफेंस से जुड़े कामों के लिए समर्पित होगा. स्टार्टअप विभिन्न सुरक्षा चुनौतियों को हल करने के लिए रोबोटिक सिस्टम की एक बड़ी चेन बनाने का इरादा रखता है. लंबी अवधि में कंपनी वैश्विक दिग्गज लॉकहीड मार्टिन की तरह भारत को अगली पीढ़ी की रक्षा तकनीक के लिए एक हब के रूप में स्थापित करना चाहती है.
01:45 PM IST