देश की प्रमुख ऑनलाइन यात्रा कंपनी मेकमायट्रिप (MakeMyTrip) ने क्रेड (CRED) से हैप्पे (Happay) एक्सपेंस मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म के अधिग्रहण (Acquisition) की घोषणा की. कंपनी ने बयान में कहा कि यह अधिग्रहण व्यापक कॉरपोरेट यात्रा और व्यय प्रबंधन समाधान के लिए मेकमायट्रिप की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हैप्पे व्यय प्रबंधन में अग्रणी है, जिसमें उत्पाद विकास, डेटा संचालित अंतर्दृष्टि और अन्य समाधान मौजूद हैं. ये समाधान ग्राहकों के लिए मूल्य और दक्षता को बढ़ाते हैं. बयान में कहा गया कि समझौते के तहत हैप्पे ब्रांड, इसका व्यय प्रबंधन कारोबार और इसकी समर्पित टीम मेकमायट्रिप को स्थानांतरित हो जाएगी. 

मेकमायट्रिप के सह-संस्थापक और समूह मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) राजेश मागो ने कहा कि हैप्पे ब्रांड और व्यय प्रबंधन मंच का अधिग्रहण कॉरपोरेट यात्रा क्षेत्र में नेतृत्व करने की कंपनी की रणनीति का हिस्सा है.