पुरुषों के प्रीमियम फैशन ब्रांड Louis Stitch ने pre-Series A funding round के तहत 5 करोड़ रुपये की फंडिंग हासिल की है. इस Startup को यह फंडिंग Space World Group की तरफ से मिली है, जो टेलिकॉम, इंफ्रास्ट्रक्चर, कैमिकल, मैन्युफैक्चरिंग समेत तमाम सेक्टर्स की दिग्गज कंपनी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Louis Stitch की प्लानिंग है कि वह पुरुषों के कपड़ों के सेगमेंट में अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को और बढ़ाएगी. कंपनी अपनी रिटेल क्षमता को बढ़ाते हुए पूरे देश में अपने बिजनेस को मजबूत बनाना चाहती है. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का प्लान मेट्रो शहरों में अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करने का है.

साल 2019 में हुई थी शुरुआत

इस कंपनी की शुरुआत 2019 में हुई थी. यह फैशन ब्रांड कपड़ों, जूतों और कुछ असेसरीज के लिए जाना जाता है. इस ब्रांड का दावा है कि यह साल दर साल के आधार पर करीब 3 गुना ग्रोथ दर्ज कर रहा है. साथ ही स्टार्टअप यह भी दावा करता है कि वह Argentina, Russia, Egypt और Germany से हाई-क्वालिटी मटीरियल मंगवाता है. मौजूदा वक्त में यह कंपनी गुरुग्राम में स्थित अपनी 70 हजार स्क्वायर फुट की यूनिट से अपना बिजनेस कर रही है.

पूरे देश में सर्विस दे रहा ये स्टार्टअप

यह स्टार्टअप जल्द ही अपना पहला ब्रांड आउटलेट भी शुरू करने की योजना बना रहा है. इसके तहत बहुत सारे कपड़े, असेसरीज और जूते बेचे जाएंगे. Louis Stitch ने अपनी वेबसाइट के लिए पूरे देश में अपनी मौजूदगी बना ली है. साथ ही तमाम ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट और मिंत्रा पर भी कंपनी के प्रोडक्ट लिस्टेड हैं.