केरल (Kerala) ने 2018-19 से 2022-23 के दौरान 91,575 करोड़ रुपये से अधिक की नई निवेश (Investment) परियोजनाओं को सफलतापूर्वक आकर्षित किया है. वहीं 33,815 करोड़ रुपये की परियोजनाएं पूरी की हैं. इतना ही नहीं लगभग पांच लाख लोगों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से नए रोजगार (Employment) के अवसर पैदा किए हैं. यह बात मंगलवार को जारी एक शोध रिपोर्ट (Report) में कही गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एमएसएमई निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा जैविक खाद्य उत्पादकों और विपणन एजेंसियों के परिसंघ के साथ संयुक्त रूप से किया गया "केरल निवेश, विकास और विकास 2018-19 से 2022-23" शीर्षक शोध रिपोर्ट एमएसएमई ईपीसी के अध्यक्ष डॉ. डी.एस. रावत ने जारी की.

7 लाख से अधिक लोगों के लिए रोजगार!

शोध में कहा गया है कि 2022-23 में बकाया कुल निवेश परियोजनाएं 403,770 करोड़ रुपये की थीं और 277,957 करोड़ रुपये के कार्यान्वयन के तहत और एक बार इन परियोजनाओं के पूरा होने पर सात लाख से अधिक लोगों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से नए रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है. अवधि (2018-19 से 2022-23) के दौरान 12,240 करोड़ रुपये की लंबित परियोजनाओं को बहाल किया गया.

डॉ. रावत ने विभिन्न विभागों से मंजूरी के लिए लंबित परियोजनाओं की मंजूरी में तेजी लाने और लागत में वृद्धि से बचने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति गठित करने की जरूरत पर जोर दिया.

उन्होंने कहा, केरल, जो भारत की आबादी का 2.8 प्रतिशत और भूमि क्षेत्र का 1.2 प्रतिशत है, भारत की जीडीपी में 4 प्रतिशत से अधिक का योगदान देता है. इस प्रकार दक्षिणी राज्य की प्रति व्यक्ति आय भारत के औसत से 60 प्रतिशत अधिक है. इससे विशेष रूप से निम्न स्तर की नौकरियों के लिए केरल में आंतरिक प्रवास को बढ़ावा मिला है, जबकि बड़ी संख्या में केरलवासी ज्यादातर खाड़ी देशों में प्रवास कर चुके हैं.

विकास की दर हुई तेज

शोध में कहा गया है कि केरल ने वित्तवर्ष 2021-22 में 17.3 प्रतिशत की प्रभावशाली औद्योगिक विकास दर दर्ज की है, और विनिर्माण क्षेत्र की उपलब्धि राष्ट्रीय औसत से अधिक 18.9 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज करते हुए और भी प्रभावशाली है. इन उपलब्धियों से राज्य को 2021-22 में 12 प्रतिशत से अधिक की आर्थिक वृद्धि दर्ज करने में मदद मिली.

वित्तवर्ष 2018-19 से 2022-23 के बीच निजी क्षेत्र द्वारा घोषित नई निवेश परियोजनाएं 23,232 करोड़ रुपये की थीं और 9,590 करोड़ रुपये की पूर्ण परियोजनाएं थीं. 2022-23 की अवधि के दौरान निजी क्षेत्र की कुल निवेश परियोजनाएं 67,271 करोड़ रुपये की बकाया थीं और 41,369 करोड़ रुपये कार्यान्वयन के अधीन थीं.

13 अक्टूबर, 2023 को सीएमआईई डेटा जानकारी के अनुसार, 2022-23 के दौरान, निजी क्षेत्र द्वारा घोषित नई निवेश परियोजनाएं केवल 398 करोड़ रुपये की थीं, 1,825 करोड़ रुपये की परियोजनाएं पूरी की गईं और 3,216 करोड़ रुपये की पुरानी परियोजनाओं को बहाल किया गया.

सॉफ्टवेयर मार्केट 2025 तक पहुंचेगा 100 अरब डॉलर तक

सूचना प्रौद्योगिकी के प्रचार, अपनाने और उपयोग में अग्रणी केरल 2023 में 250,000 से अधिक आईटी पेशेवरों का घर बन गया है, और यह संख्या 2016 में 78,000 से काफी बढ़ गई है, पिछले छह वर्षों के दौरान 31 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज की गई है. उम्मीद है कि भारतीय सॉफ्टवेयर उत्पाद उद्योग 2025 तक 100 अरब डॉलर तक पहुंच जाएगा और राज्य सरकार इस अवसर का लाभ उठाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है. कंपनियां अपने वैश्विक पदचिह्न का विस्तार करने और अपने वैश्विक वितरण केंद्रों को बढ़ाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर निवेश पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं.

रिपोर्ट में कहा गया है कि केरल के डिजिटल इको-सिस्टम को डिजिटल परिवर्तन के प्रति सरकार की मजबूत प्रतिबद्धता, बढ़ते स्टार्ट-अप और अर्थव्यवस्था में मजबूत उद्योग की भागीदारी का समर्थन प्राप्त है. राज्य सरकार द्वारा एक लाख स्टार्टअप शुरू करने के लक्ष्य के साथ महत्वाकांक्षी परियोजना शुरू की गई है. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) ने 8,110 करोड़ रुपये के निवेश और 2.87 लाख रोजगार के साथ लगभग 1.34 लाख उद्यमों का गठन किया है. इस समय लगभग 300 बड़े और मध्यम उद्योग और 1,66,000 लघु उद्योग इकाइयां हैं.