International Day Yoga: जानिए घर बैठे-बैठे कैसे शुरू करें योगा बिजनेस, हर महीने कमाएं लाखों रुपये
आज के वक्त में योग सिर्फ हेल्थ बनाने का तरीका नहीं है, बल्कि इसकी मदद से वेल्थ भी जनरेट की जा सकती है. इसके लिए आप योगा को एक बिजनेस के तौर पर चुन सकते हैं और अपने घर से ही योग का बिजनेस (Yoga Business) शुरू कर सकते हैं.
आज के वक्त में योग सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि दुनिया भर में लोकप्रिय हो चुका है. योग की लोकप्रियता की वजह से ही आज 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Day Yoga) मनाया जाता है. आज के वक्त में योग सिर्फ हेल्थ बनाने का तरीका नहीं है, बल्कि इसकी मदद से वेल्थ भी जनरेट की जा सकती है. इसके लिए आप योगा को एक बिजनेस के तौर पर चुन सकते हैं और अपने घर से ही योग का बिजनेस (Yoga Business) शुरू कर सकते हैं. शुरुआती दौर में आपको किसी को जगह के लिए किराया देना की जरूरत नहीं है. ना ही आपको योगा स्टूडियो बनाने पर पैसे खर्च करने की जरूरत है. आइए जानते हैं कैसे अपने घर से ही योग का बिजनेस शुरू किया जा सकता है.
सबसे पहले जरूरी होगी सर्टिफिकेशन की
अगर आपने मन में ये ठान लिया है कि आपको योग बिजनेस शुरू करना है तो अच्छा है कि आप योगा सर्टिफिकेट ले लें. इससे आपको फायदा ये होगा कि भविष्य में भी आपको योग बिजनेस को बढ़ाने में कोई दिक्कत नहीं होगी. साथ ही लोग भी योग सर्टिफिकेट होने की वजह से आप पर ज्यादा भरोसा करेंगे. ये सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए आपको खुद योग में महारत होनी जरूरी है. अगर आप योग के महारथी नहीं हैं तो आपको पहले योग की ट्रेनिंग लेनी होगी, उसके बाद ही आप योग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
अपनी कोई खासियत चुनें
अगर शुरुआत की बात करें तो आपको योग की किसी एक कैटेगरी को चुनना जरूरी है. आपको वह कैटगरी चुननी चाहिए, जिसे आप सबसे बेहतर तरीके से कर सकते हैं और दूसरों को सिखा सकते हैं. अगर आपको ट्रेनिंग लेने के बाद योग का सर्टिफिकेट लेना है तो किसी ऐसी कैटेगरी में योग की ट्रेनिंग लें, जो थोड़ा यूनीक हो और जिसे ज्यादा लोग ना करते हों, लेकिन उसके फायदे खूब सारे हों.
बिजनेस का एक नाम और लोगो चुनें
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
अपनी योग कैटेगरी फाइनल होने के बाद आपको अपने बिजनेस के लिए एक नाम और लोगो का चुनाव करना होगा. यही नाम और लोगो आपके सोशल मीडिया, वेबसाइट और यहां तक कि गूगल सर्च रिजल्ट पर भी दिखेगा. हालांकि, नाम और लोगो चुनते वक्त ध्यान रखें कि वह आपके बिजनेस को अच्छे से एक्सप्लेन करता हो. जो आपकी खासियत है, वह भी उस नाम और लोगो से दिखता हो. इसे शॉर्ट और सिंपल रखें, ताकि उसे बोलने में आसानी हो और साथ ही वह यूनीक भी हो.
एक बिजनेस प्लान बनाएं
जब ये सब हो जाए तो आपको एक बिजनेस प्लान बनाने की जरूरत होगी. इसमें आपको अपने बिजनेस के बारे में बताना होगा और ये भी तय करना होगा कि साल-दर-साल आप कैसे अपने बिजनेस को आगे बढ़ाएंगे. आपको
इसमें ये भी बताना होगा कि आप बिजनेस के लिए करीब कितना पैसे खर्च करेंगे और इससे आपकी कितनी कमाई हो सकती है. बता दें कि बिजनेस प्लान कभी भी एक-दो महीने के लिए नहीं बल्कि कई सालों को ध्यान में रखकर बनाया जाता है. इसमें आपको अपने लिए कुछ टारगेट या लक्ष्य भी तय करने होंगे, जिन तक आपको पहुंचने की कोशिश करनी होगी.
अपनी एक वेबसाइट बनाएं
अब बारी है आपको अपनी एक वेबसाइट बनाने की. इसके लिए आप प्रोफेशनल वेबसाइट बिल्डर का भी इस्तेमाल करवा सकते हैं या किसी प्रोफेशल को हायर भी कर सकते हैं. आपकी वेबसाइट आपके बिजनेस का बहुत ही अहम हिस्सा है, जिसके जरिए लोग आपको पहचानेंगे. इससे आपको ऑनलाइन ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी.
कंपनी का रजिस्ट्रेशन करवाएं
जब आप बिजनेस करने के लिए तैयार हो जाएं तो आपको अपने बिजनेस का रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा, ताकि भविष्य में बिजनेस बढ़ाने में दिक्कत ना हो. इसके लिए आपको अपनी कंपनी का नाम, ब्रांड का नाम, टैगलाइन, लोगो, ट्रेडमार्क सब कुछ रजिस्टर कराना होगा, ताकि कोई दूसरा उसे ना चुरा ले.
शुरू कर दें योग का बिजनेस
इसके बाद आपको योगा का बिजनेस शुरू कर देना है यानी योग सिखाना शुरू कर देना है. साथ ही साथ उसकी मार्केटिंग भी करते रहनी है, जिसके तहत आप विज्ञापन दे सकते हैं या शुरुआत में अपने जानने वालों को और उनके दोस्त-रिश्तेदारों को अपने बिजनेस के बारे में बता सकते हैं.
ऐसे करें अपने बिजनेस का विस्तार
एक बार जब आपका योग का बिजनेस शुरू हो जाए तो आपको धीरे-धीरे उसके विस्तार के बारे में सोचना है. सबसे पहले तो ये सुनिश्चित करें कि आप योग के अपने हर सेशन के वीडियो बनाएं और तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव आएं. इससे घर बैठे-बैठे योग सीखने वाले भी आपसे जुड़ेंगे. यानी आपकी ऑनलाइन वीडियो से भी कमाई हो सकती है. घर पर लोगों की संख्या बढ़ने पर आप कोई जगह किराए पर ले सकते हैं या फिर योग स्टूडियो बनवा सकते हैं. इसके बाद आप योग सिखाने पर धीरे-धीरे चार्ज लगाना शुरू कर दें, प्रीमियम ऑनलाइन क्लास दें और देखते ही देखते आप लाखों कमाने लगेंगे.
09:29 AM IST