बॉस ने पूछा ऑफिस क्यों नहीं आए? इन्टर्न बोला- 'मेरे AI Startup को मिल गई Funding, अब नहीं करनी इन्टर्नशिप'
Startup की दुनिया में आए दिन कोई ना कोई बड़ी चीज होती रहती है. ताजा मामला देश के स्टार्टअप हब कहे जाने वाले बेंगलुरु का है. एक इन्टर्न ने कंपनी के सीईओ को मैसेज भेजा कि अब उसे इन्टर्नशिप की जरूरत नहीं है, क्योंकि उसके खुद के स्टार्टअप को फंडिंग मिल गई है.
Startup की दुनिया में आए दिन कोई ना कोई बड़ी चीज होती रहती है. ताजा मामला देश के स्टार्टअप हब कहे जाने वाले बेंगलुरु का है. एक इन्टर्न ने कंपनी के सीईओ को मैसेज भेजा कि अब उसे इन्टर्नशिप की जरूरत नहीं है, क्योंकि उसके खुद के स्टार्टअप को फंडिंग मिल गई है. कंपनी के सीईओ ने इसका एक स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.
Flexiple के सीईओ कार्तिक श्रीधरन ने ये स्क्रीनशॉट शेयर किया है. यह एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म है, जो टेक से जुड़े लोगों को एंप्लॉयर्स के साथ कनेक्ट कराता है. श्रीधरन ने अपने एक इंटर्न को वाट्सऐप पर मैसेज किया कि शुक्रवार को वह ऑफिस क्यों नहीं आया? इस पर इन्टर्न ने कहा कि उसने एक दिन की छुट्टी ली थी, ताकि वह वेंटर कैपिटलिस्ट से मिल सके. उसके बाद वह बोला कि उसके एआई स्टार्टअप को फंडिंग मिल गई है और उसे अब इन्टर्नशिप की जरूरत नहीं है.
कार्तिक श्रीधरन ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है- 'यह सिर्फ बेंगलुरु में ही हो सकता है.' देखिए दोनों की बीच हुई बात का वाट्सऐप मैसेज.
This only happens in Bangalore - pic.twitter.com/KtfB6dhJl5
— Karthik Sridharan (@KarthikS2206) September 1, 2024
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
अब ये स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां एक ओर बहुत सारे लोग इस बात को लेकर इन्टर्न की तारीफ कर रहे हैं कि उसने फंडिंग उठा ली, वहीं कुछ लोग इन्टर्नशिप छोड़ने के तरीके पर आपत्ति जता रहे हैं.
06:33 PM IST