भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं Business, साल भर में जारी किए गए 1 लाख से भी ज्यादा Patent
भारतीय पेटेंट कार्यालय ने पिछले एक साल में एक लाख से अधिक पेटेंट दिए हैं. एक आधिकारिक बयान में शनिवार को यह जानकारी दी गई.
भारतीय पेटेंट कार्यालय ने पिछले एक साल में एक लाख से अधिक पेटेंट दिए हैं. एक आधिकारिक बयान में शनिवार को यह जानकारी दी गई. बयान में कहा गया कि बौद्धिक संपदा अधिकार से जुड़े पारिस्थितिकी तंत्र को और मजबूत करने के लिए सरकार के उपायों के चलते ये नतीजे आए. बयान के मुताबिक इस दौरान भौगोलिक संकेत (जीआई) पंजीकरण में उल्लेखनीय वृद्धि हुई, जो इससे पिछले साल की तुलना में तीन गुना है.
इस समय भारत में 573 जीआई पंजीकृत हैं. वित्त वर्ष 2023-24 में 98 नए जीआई पंजीकृत किए गए और 31 मार्च तक 62 अन्य को पंजीकृत किए जाने की उम्मीद है. इसी तरह चालू वित्त वर्ष में अब तक कॉपीराइट और डिजाइन पंजीकरण के आंकड़े क्रमश: 36,378 और 27,819 हैं.
हर रोज दिए 250 पेटेंट
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने बयान में कहा, ''पेटेंट कार्यालय ने पिछले एक साल (15 मार्च 2023 से 14 मार्च 2024) में एक लाख से अधिक पेटेंट दिए हैं. प्रत्येक कार्य दिवस में करीब 250 पेटेंट दिए गए.'' मंत्रालय ने कहा कि सरकार ने पेटेंट हासिल करने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए पेटेंट नियम, 2024 में कई प्रावधान किए हैं.