भारतीय कंपनियों ने जुलाई में की 8.4 अरब डॉलर की 195 डील, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर रहा सबसे आगे
भारतीय कंपनियों की ओर से जुलाई के महीने में 8.4 अरब डॉलर की वैल्यू की 195 डील की गई है. इसमें 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. यह जानकारी मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में दी गई.
भारतीय कंपनियों की ओर से जुलाई के महीने में 8.4 अरब डॉलर की वैल्यू की 195 डील की गई है. इसमें 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. यह जानकारी मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में दी गई. ग्रांट थॉर्नटन भारत डीलट्रैकर की ओर से जारी रिपोर्ट में बताया गया कि कुल डील की संख्या में 57 प्रतिशत के साथ प्राइवेट इक्विटी (पीई) सबसे आगे थी. वहीं, कुल वैल्यू का 59 प्रतिशत हिस्सा विलय और अधिग्रहण की डील से आया.
ग्रांट थॉर्नटन भारत में पार्टनर शांति विजेता ने कहा कि भारतीय कंपनियों की ओर से की जाने वाली डील में वृद्धि निवेशकों के आत्मविश्वास को दिखाता है. कई बड़ी घरेलू डील होने के कारण विलय और अधिग्रहण में मासिक वॉल्यूम उच्च स्तर पर है. सीमा पार गतिविधियों में बढ़त होना दिखाता है कि ग्रोथ मार्केट के रूप में भारत की पोजीशन मजबूत है. विजेता ने आगे कहा कि बजट 2024 में सरकार की ओर से वृद्धि-केंद्रित इनिशिएटिव लिए जाने कारण भारत विश्व के लिए निवेश की पसंदीदा जगह बना हुआ है.
प्राइवेट इक्विटी में 2.2 अरब डॉलर की 98 डील हुई है, हालांकि, वैल्यू में 0.5 प्रतिशत का मामूली इजाफा हुआ है. वहीं, वॉल्यूम में हल्की गिरावट हुई है. औसत डील साइज बढ़कर 22 मिलियन डॉलर हो गई है. इसमें 1.4 अरब डॉलर की सात उच्च वैल्यू वाले लेन-देन शामिल हैं. रिपोर्ट में आगे कहा गया कि विलय और अधिग्रहण की डील की मासिक वॉल्यूम 50 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है और बीते महीने 3.2 अरब डॉलर की कुल 75 डील हुई है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
रिपोर्ट में अंत में कहा गया कि कुल डील वॉल्यूम में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर सबसे आगे रहा. इसके बाद फार्मा, रिटेल, आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा डील हुई. डील वैल्यू में फार्मा सेक्टर सबसे ऊपर रहा.
04:39 PM IST