हाइपरलोकल सर्विस स्टार्टअप Dusminute ने जुटाए 11.5 करोड़ रुपये, जानिए कैसे सबसे अलग है ये Startup
स्टार्टअप Dusminute ने हाल ही में एक बड़ी फंडिंग (Startup Funding) जुटाई है. स्टार्टअप ने Inflection Point Ventures के नेतृत्व में हुए फंडिंग राउंड में करीब 11.5 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
हाइपरलोकल सर्विस देने वाले स्टार्टअप Dusminute ने हाल ही में एक बड़ी फंडिंग (Startup Funding) जुटाई है. स्टार्टअप ने Inflection Point Ventures के नेतृत्व में हुए फंडिंग राउंड में करीब 11.5 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस राउंड में दिग्गज एंजेल निवेशकों के सिंडिकेट ने भी पैसे लगाए हैं, जिसका नेतृत्व निवेशक और बैंकर Bandana Kankani ने किया.
सोसाएटी में रहने वालों को देता है सर्विस
Dusminute एक ऐसा ब्रांड बना रहा है, जो तमाम सोसाएटी में रहने वाले लोगों की ग्रॉसरी की जरूरतों को पूरा कर सके. इस कंपनी का फोकस वह लोग हैं, जो पैसों से पूरी तरह से समृद्ध हैं. मौजूदा समय में जो ई-कॉमर्स और क्विक ई-कॉमर्स सेवाएं दी जा रही हैं, उनकी अपनी कई लिमिटेशन हैं. वह लोग क्वालिटी पर कंट्रोल नहीं कर पाते हैं, डिलीवरी टाइम को लेकर अक्सर परेशानी आती हैं, जिनसे निपटने के लिए Dusminute ने खास प्लान तैयार किया है.
2017 में शुरू हुआ था ये स्टार्टअप
इस स्टार्टअप की शुरुआत Apoorva Mishra, Ankita Asai और Nikhil Gupta ने 2017 में की थी. इन्होंने IIT Kanpur और IIT Delhi जैसे इंस्टीट्यूशन्स से B. Tech की पढ़ाई की हुई है. Dusminute की सीईओ Apoorva Mishra फाइनेंस, बिजनेस ऑपरेशन्स और स्ट्रेटेजी की एक्सपर्ट हैं. इससे पहले वह Gapoon की फाउंडर रह चुकी हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने EXL और Fractal में भी अपनी सेवाएं दी हैं, जिसका अनुभव भी उनके खूब काम आ रहा है.
TRENDING NOW
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
Mahurat Trading में कंस्ट्रक्शन स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 2 साल में 224% दिया रिटर्न
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
Ankita Asai इस स्टार्टअप की सीपीओ हैं, जो प्रोडक्ट डेवलपमेंट, प्रोसेस और ग्रोथ की एक्सपर्ट हैं. अंकिता भी अपूर्वा के साथ Gapoon की को-फाउंडर थीं और उन्होंने Schlumberger में काम भी किया है. Nikhil Gupta कंपनी की सीओओ हैं, जो एफिशिएंट ऑपरेशन्स पर फोकस करते हैं. Gapoon और Fractal में निखिल भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
फंडिंग के पैसों से बिजनेस बढ़ाएगा स्टार्टअप
इस फंडिंग से मिले पैसों का इस्तेमाल कंपनी बेंगलुरु में Dusminute स्टार्टअप की ग्रोथ के लिए करेगी. Dusminute का प्लान है कि वह अपनी सेवाओं को भारत के 7-8 शहरों में फैलाए. स्टार्टअप तेजी से तमाम सोसाएटी में रहने वाले लोगों को अपनी सेवाएं देते हुए रेवेन्यू जरनेट करने की योजना बना रहा है.
कर्नाटक में Dusminute ने एक्सक्लूसिव तरीके से सिर्फ अपार्टमेंट्स में सेवाएं मुहैया कर के अपनी एक अलग पहचान बना ली है. अभी कंपनी करीब 35 अपार्टमेंट कम्युनिटीज में अपनी सेवाएं दे रही है और करीब दर्जन भर अपार्टमेंट तक अपनी पहुंच बनाने की योजना बना रही है. कंपनी तेजी से अपने बिजनेस को बढ़ाने में लगी हुई है, क्योंकि अनुमान है कि 2030 तक गेटेड सोसाएटी में रहने वाले लोगों की संख्या करीब दोगुनी हो जाएगी.
09:23 AM IST