हैदराबाद के इस Startup ने जुटाए ₹12 करोड़, हेल्थ से जुड़ा यूनीक प्रोडक्ट बनाया है इस कंपनी ने
हैदराबाद के हेल्थटेक स्टार्टअप Monitra Health ने हाल ही में एक बड़ी फंडिंग उठाई है. इसके तहत कपनी ने Equanimity Ventures और Kotak Alternate Asset Managers के नेतृत्व में 1.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 12 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
हैदराबाद के हेल्थटेक स्टार्टअप Monitra Health ने हाल ही में एक बड़ी फंडिंग उठाई है. यह फंडिंग (Funding) कंपनी ने प्री-सीराज ए फंडिंग राउंड के तहत उठाई है. इसके तहत कपनी ने Equanimity Ventures और Kotak Alternate Asset Managers के नेतृत्व में 1.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 12 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी इस फंडिंग राउंड के जरिए घरेलू बाजार में विस्तार करने की तैयारी कर रही है. साथ ही कंपनी इंटरनेशनल सर्टिफिकेशन और प्रोडक्ट डेवलपमेंट पर भी पैसों को खर्च करेगी.
Monitra Health ने एक फ्लैगशिप प्रोडक्ट डेवलप किया है, जिसका नाम है upBeat. कंपनी दावा करती है कि यह एक रिमोट कार्डिएक मॉनिटरिंग प्लेटफॉर्म है, जिसे लार्ज स्केल एप्लिकेशन के लिए डिजाइन किया गया है. स्टार्टअप कहता है कि यह प्रोडक्ट अचानक बेहोशी, चक्कर आना और दिल की धड़कनें चेक करने में खुद को साबित कर चुका है. इसका इस्तेमाल बहुत सारे हेल्थकेयर प्रोफेशनल भी कर रहे हैं, जिनमें कार्डियोलॉजिस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट और एमडी फिजिशियन भी शामिल हैं.
यह स्टार्टअप B2B2C मॉडल पर काम करता है. इसके तहत यह स्टार्टअप हेल्थकेयर प्रोफेशनल और मेडिकल डिवाइस चैनल पार्टनर्स के साथ कोलेबोरेट करता है. स्टार्टअप का दावा है कि इसने हैदराबाद, केरल और महाराष्ट्र में एक बड़ा डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क बना लिया है और अब कंपनी का प्लान पूरे देश में अपना बिजनेस फैलाने का है. साथ ही कंपनी का मकसद इंटरनेशनल मार्केट जैसे साउथ-ईस्ट एशिया, अफ्रीका, यूरोप और नॉर्थ अमेरिका में भी अपना बिजनेस फैलाने का है.