हैदराबाद के ड्रोन से जुड़े स्टार्टअप (Startup) मारुत ड्रोन्स (Marut Drones) ने 6.2 मिलियन डॉलर यानी करीब 55 करोड़ रुपये जुटाए (Startup Funding) हैं. यह पैसे लोक कैपिटल से ‘सीरीज ए’ फंडिंग राउंड के तहत उठाए गए हैं. मारुत ड्रोन्स मैन्युफैक्चरिंग और ट्रेनिंग के लिए डीजीसीए सर्टिफिकेशन वाली अग्रणी ड्रोन प्रौद्योगिकी कंपनी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की ओर से जारी किए गए बयान के अनुसार, मारुत ड्रोन्स में लोक कैपिटल का निवेश नई टेक्नोलॉजी से जुड़ी क्षमता और एग्रीकल्चर बिजनेस मॉडल को समर्थन देने की उसकी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है. कंपनी का मुख्य फोकस एग्रीकल्चर की ओर है और इस फंडिंग राउंड से जुटाए गए पैसों की मदद से कंपनी को सालाना 3000 ड्रोन मैन्युफैक्चर करने के अपने उद्देश्य को पूरा करने में भी मदद मिलेगी.  

लोक कैपिटल के निदेशक हरि कृष्णन ने कहा, ‘‘हम किसानों और व्यापक ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए समाधान लाने के लिए मारुत के साथ साझेदारी कर खुश हैं. कंपनी में हमारा निवेश बाजार विस्तार, नई प्रौद्योगिकी नवाचारों तथा स्वदेशी विनिर्माण प्रयासों का समर्थन करेगा.’’ 

मारुत ड्रोन्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और को-फाउंडर प्रेम कुमार विस्लावत ने कहा, ‘‘हम कोष जुटाने और समान विचारधारा वाले निवेशकों को साथ लाने को लेकर उत्साहित हैं.’’

(भाषा से इनपुट के साथ)