बेंगलुरु के एक ऑटो ड्राइवर ने अपने स्टार्टअप (Startup) के लिए पैसे जुटाने का एक शानदार तरीका अपनाया है. सैमुअल क्रिस्टी नाम के इस ग्रेजुएट ऑटो ड्राइवर ने अपने ऑटो में ही अपने स्टार्टअप की फंडिंग (Funding) के लिए एक पिच का पोस्टर लगाया. इसके जरिए उसने लोगों से अपने स्टार्टअप के लिए फंडिंग मांगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोस्टर में ऑटो ड्राइवर ने अपने स्टार्टअप आइडिया पर चर्चा करने और हो सके तो अपने स्टार्टअप को सपोर्ट करने की गुहार लगाई. एक यात्री ने उस ऑटो ड्राइवर की तरफ से लगाए गए पोस्टर की एक तस्वीर रेडिट पर शेयर की, जिसके बाद वह तस्वीर देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गई. अब सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस पहल की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग इस पर बहस कर रहे हैं.

क्या लिखा है पोस्टर में?

पोस्टर में लिखा है- 'नमस्ते यात्री, मेरा नाम सैमुअल क्रिस्टी है. मैं एक ग्रेजुएट हूं और अपने स्टार्टअप बिजनेस आइडिया के लिए फंडिंग जुटाना चाहता हूं. अगर आप दिलचस्‍पी रखते हैं तो प्लीज मुझसे बात करें.'

सोशल मीडिया पर इसे देखकर एक यूजर ने लिखा- 'मुझे लगता है कि यह एक अच्छी कोशिश है. उम्मीद है कि वह सफल होंगे!' एक दूसरे यूजर ने तो कहा- 'अगर वह इच्छुक हैं तो मैं एक कीमत पर उनकी मदद कर सकता हूं.' वहीं एक यूजर ने लिखा- 'यह एक धोखा भी हो सकता है. बेंगलुरु में ऑटो चलाने सबसे बड़े स्कैमस्टर हैं.'