एग्रीकल्चर से जुड़े स्टार्टअप Gocarin Industries ने हाल ही में KIIT Technology Business Incubator (TBI) से 49 लाख रुपये की फंडिंग उठाई है. यह फंडिंग BIRAC Leap प्रोग्राम के तहत दी गई है. यह फंडिंग केंद्र सरकार की उस पहल के तहत मिली है, जिसके जरिए स्टार्टअप्स को प्रमोट किया जा रहा है. बता दें कि BIRAC Leap प्रोग्राम बायोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्री रिसर्च असिस्टेंस काउंसिल की तरफ से शुरू की गई पहल है, ताकि स्टार्टअप ईकोसिस्टम को बढ़ावा दिया जा सके.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Gocarin Industries Pvt. Ltd. के फाउंडर और सीईओ डॉ. रामानुज पांडा ने इसे लेकर उत्साह जताया है. उन्होंने कहा हमें KIIT TBI और BIRAC से सपोर्ट मिलने पर हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. यह फंडिंग हमारे उस मिशन को सपोर्ट करेगी, जिसके तहत हम शानदार टेक्नोलॉजी के जरिए खेती में रिवॉल्यूशन लाकर किसानों की मदद करना चाहते हैं.

यह स्टार्टअप किसानों को कई तरह के इनोवेटिव सॉल्यूशन मुहैया कराता है, जिससे उन्हें प्रोडक्टिविटी और सस्टेनेबिलिटी को बेहतर करने में मदद मिले. इस फंडिंग से कंपनी को अपनी पहुंच बढ़ाने के साथ-साथ प्रोडक्ट ऑफरिंग को भी बढ़ाने और साथ ही एग्रीटेक स्पेस में इनोवेशन करने में मदद मिलेगी. साथ ही इस फंडिंग से कंपनी अपने ऑपरेशन्स को बढ़ाएगी.