इस इलेक्ट्रिक बस सर्विस Startup ने जुटाए ₹87 करोड़, जानिए इन पैसों से क्या करना चाहती है कंपनी
ऑल-इलेक्ट्रिक इंटरसिटी बस स्टार्टअप फ्रेश बस (Fresh Bus) ने हाल ही में कहा कि उसने 10.5 मिलियन डॉलर (लगभग 87.5 करोड़ रुपये) की फंडिंग (Startup Funding) उठाई है.
ऑल-इलेक्ट्रिक इंटरसिटी बस स्टार्टअप फ्रेश बस (Fresh Bus) ने हाल ही में कहा कि उसने 10.5 मिलियन डॉलर (लगभग 87.5 करोड़ रुपये) की फंडिंग (Startup Funding) उठाई है. कंपनी ने यह फंडिंग शुरुआती चरण के परिवहन-केंद्रित वीसी फंड मनीव के नेतृत्व में सीरीज ए फंडिंग राउंड के तहत उठाई है. फ्रेश बस ने कहा कि फंडिंग राउंड में Shell Ventures, Alteria Capital और मौजूदा निवेशक Riverwalk Holdings ने भी भागीदारी की.
कंपनी ने कहा कि इस फंडिंग का उपयोग परिचालन को बढ़ाने, तकनीकी क्षमताओं को बढ़ाने और विकास को गति देने के लिए होगा. साथ ही प्लेटफॉर्म पर रणनीतिक टीम को मजबूत करने में भी इन पैसों का इस्तेमाल होगा. इसके अलावा कंपनी के बढ़ते बेड़े को फंड करने के लिए भी कुछ पैसों का इस्तेमाल किया जाएगा. कंपनी ने कहा कि उसने अब तक तीन फंडिंग राउंड में लगभग 110 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिसमें पिछले साल दो सीड फंडिंग राउंड शामिल हैं.
कंपनी ने कहा कि प्लेटफॉर्म के पास 20 इलेक्ट्रिक बसों का बेड़ा है, जो बेंगलुरु-तिरुपति और हैदराबाद-विजयवाड़ा मार्गों पर अपनी सेवाएं दे रही है. इस नए फंड के साथ यह 15 नए रूट जोड़कर और जल्द ही 150 ई-बसें लॉन्च करके रूट नेटवर्क का विस्तार करेगी.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
फ्रेश बस के संस्थापक और सीईओ सुधाकर चिर्रा ने कहा, "हमारा लक्ष्य एक राष्ट्रव्यापी नेटवर्क स्थापित करना और आने वाले वर्षों में अंतर-शहर बसिंग के लिए भारतीय बाजार का नेता बनना है. हमें उम्मीद है कि अगले चार वर्षों में हम पूरे भारत में 1,000 इलेक्ट्रिक बसें चलाएंगे, कुशल रोजगार के अवसर पैदा करेंगे और बड़े पैमाने पर सड़क परिवहन के लिए हरित विकल्प पेश करेंगे."
01:08 PM IST