Flipkart के बिन्नी बंसल ने लॉन्च किया नया ई-कॉमर्स Startup, कंपनियों को ग्लोबल लेवल पर मिलेगी मदद
फ्लिपकार्ट (Flipkart) के सह-संस्थापक (Co-Founder) बिन्नी बंसल (Binny Bansal) एक नया स्टार्टअप 'OppDoor' लेकर आए हैं. यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो ई-कॉमर्स कंपनियों को एंड-टू-एंड समाधान देगा और ग्लोबल लेवल पर ऑपरेशन को फैलाने में मदद करेगा.
फ्लिपकार्ट (Flipkart) के सह-संस्थापक (Co-Founder) बिन्नी बंसल (Binny Bansal) एक नया स्टार्टअप 'OppDoor' लेकर आए हैं. यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जो ई-कॉमर्स कंपनियों को एंड-टू-एंड समाधान देगा और ग्लोबल लेवल पर ऑपरेशन को फैलाने में मदद करेगा. यानी आसान भाषा में कहें तो यह प्लेटफॉर्म तमाम ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए ग्लोबल मार्केट के दरवाजे खोलने का काम करेगा.
यह कंपनी सिंगापुर में रजिस्टर्ड है और इसकी शुरुआत मई 2021 में हुई थी. ओप्पडोर को पहले थ्री स्टेट वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था, जिसके जरिए बिन्नी बंसल कई स्टार्टअप्स में निवेश करते थे. ओप्पडोर सबसे पहले अमेरिका, कनाडा, मैक्सिको, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, सिंगापुर, जापान और ऑस्ट्रेलिया में ई-कॉमर्स बिज़नेस को टारगेट करेगा. अभी भारत के बारे में कंपनी की वेबसाइट पर कोई जानकारी नहीं मिल रही है.
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, ओप्पडोर "सेवाओं का एक व्यापक समूह" है. इसमें कहा गया है कि ओप्पडोर की सेवाएँ "किसी ब्रांड के जन्म से लेकर उसके बाहर निकलने तक के पूरे जीवनचक्र का विस्तार करती हैं. ऐसे में यह कंपनी पूरी तरह से प्रबंधित परिचालन और व्यावसायिक सलाहकार सेवाएं दोनों प्रदान करती है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
वेबसाइट में यह भी उल्लेख किया गया है, "ओप्पडोर पूरी तरह से प्रबंधित अमेज़ॅन सेवाएं प्रदान करता है जिसका मकसद वैश्विक स्तर पर कई क्षेत्रों में आपके निजी लेबल ब्रांडों का विस्तार करना है." इसमें कहा गया है, "केवल एक या दो अमेजन क्षेत्रों में बिकने वाले ब्रांडों की तुलना में बहु-क्षेत्रीय उपस्थिति वाले ब्रांड 3 गुना अधिक बिके."
थ्री स्टेट वेंचर्स बंसल की सिंगापुर स्थित उद्यम पूंजी फर्म है. रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि फर्म ने भारत में विभिन्न फर्मों का समर्थन किया है, जिनमें क्योरफूड्स, स्केपिया और अन्य शामिल हैं. पिछले साल, बंसल ने फ्लिपकार्ट में अपनी शेष हिस्सेदारी बेच दी और इससे करीब 1.5 बिलियन डॉलर कमाए.
बिन्नी ने सचिन बंसल के साथ 2018 में फ्लिपकार्ट को वॉलमार्ट को लगभग 16 बिलियन डॉलर में बेच दिया था. बिन्नी ने एको, एथर एनर्जी, क्योरफूड्स, कल्टफिट, ब्राइटचैम्प्स, अनएकेडमी, युलु और अन्य जैसे लगभग 60 स्टार्टअप का समर्थन किया है.
(IANS से इनपुट के साथ)
11:44 AM IST