वीगन लाइफस्टाइल और फिटनेस स्टार्टअप Fitspire ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म Akelli के साथ कोलेबोरेशन किया है. इस फिल्म में मुख्य किरदार नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharrucha) है और फिल्म अकेली एक थ्रिलर ड्रामा है. फिल्म दिखाती है कि एक भारतीय महिला इराक में आतंकियों के बीच फंस जाती है और फिर जिंदा रहने और न्याय पाने के लिए वह कैसे संघर्ष करती है. इसी को ध्यान में रखते हुए Fitspire ने इस कोलेबोरेशन की एक टैगलाइन भी रखी है- 'फिटनेस की जंग, Fitspire के संग.'

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस कोलेबोरेशन के जरिए स्टार्टअप अपने मिशन को दिखाना चाहता है कि कैसे वह फिटनेस और वेलनेस के जरिए महिलाओं को सशक्त बनाने का काम कर रहा है. यह कैंपेन टीवी, ऑटो बैनर, Fitspire के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, यूट्यूबप, डिजिटल स्पेस और Fitspire की वेबसाइट पर चलाया जाएगा. इसी साल की शुरुआत में इस स्टार्टअप ने हर उम्र की माओं के लिए भी एक कैंपेन शुरू किया था, जिसका मकसद उनकी हेल्थ को बेहतर बनाना था.

क्या बोले कंपनी के को-फाउंडर?

Fitspire के को-फाउंडर विपिन जैन कहते हैं कि वह इस कोलेबोरेशन को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा- 'हम Akelli के साथ अपने कोलेबोरेशन को लेकर बहुत ही उत्साहित हैं. यह फिल्म दिखाती है कि कैसे एक सामान्य की अकेली भारतीय महिला जब फंस जाती है तो वह अपने सर्वाइवल के लिए कैसे लड़ती है. यह हमारे स्टार्टअप Fitspire के विजन के काफी मेल खाता है, जिसका मकसद है कि हर व्यक्ति तमाम चुनौतियों से निपटते हुए एक स्वस्थ जीवन जी सके.'

2020 में हुई थी इस कंपनी की शुरुआत

Fitspire की शुरुआत 2020 में हुई थी, जो एक D2C ब्रांड है. यह ब्रांड करीब 80 तरह के वीगन प्रोडक्ट और कॉम्बो पैक ऑफर करता है, ताकि लोग स्वस्थ और फिट लाइफस्टाइल जी सकें. इसकी शुरुआत विपिन जैन, उनकी पत्नी निधि जैन और उनकी दोस्त हिना साहनी (Hinah Sawhney) ने साथ मिलकर की थी. अभी कंपनी इस मिशन के साथ आगे बढ़ रही है कि उसे महिलाओं की हेल्थ को प्राथमिकता बनाते हुए उन्हें सशक्त बनाना है. बहुत सारे वेलनेस प्रोडक्ट के साथ-साथ Fitspire की फिटनेस को लेकर बहुत उत्साहित रहने वालों की एक कम्युनिटी भी है, जिसका मकसद प्लांट बेस्ड न्यूट्रिशन यानी पौधों पर आधारित पोषण के फायदों का प्रचार-प्रसार करना है.

10 लाख लोगों का मजबूत कस्टमर बेस

अगर मौजूदा वक्त की बात करें तो Fitspire ने करीब 10 लाख लोगों का एक मजबूत कस्टमर बेस बना लिया है. अभी ये स्टार्टअप देश के 15 हजार से भी अधिक पिन कोड में अपनी सेवाएं दे रहा है. इसके सभी प्रोडक्ट नेचुरल चीजों से बने हैं. सभी प्रोडक्ट टेस्टिंग की एक पूरी प्रक्रिया से होकर गुजरते हैं, ताकि वह इंटरनेशनल सेफ्टी और FSSAI के नियमों पर खरे उतर सकें.