फैंटेसी स्टॉक गेमिंग ऐप TradingLeagues ने जुटाई 28 करोड़ रुपये की फंडिंग, जानिए क्या करता है ये स्टार्टअप
फैंटेसी स्टॉक गेमिंग एप्लिकेशन ट्रेडिंग लीग्स (TradingLeagues) ने 3.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 28 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई है. इन पैसों की मदद से बेंगलुरु का ये स्टार्टअप अपने यूजर्स की कम्युनिटी को बढ़ाने की दिशा में काम करेगा और साथ ही ऐप पर यूजर एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने की कोशिश करेगा.
फैंटेसी स्टॉक गेमिंग एप्लिकेशन ट्रेडिंग लीग्स (TradingLeagues) ने 3.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 28 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाई है. यह पैसे सीरीज ए की फंडिंग के तहत Leo Capital के नेतृत्व में जुटाए गए हैं. इस राउंड की फंडिंग में Jeejeebhoy Family Office और KP Balaraj के फैमिली ऑफिस (Co-founder of Sequoia India and Westbridge Capital) से भी स्टार्टअप को फंडिंग (Startup Funding) की गई है.
इन पैसों की मदद से बेंगलुरु का ये स्टार्टअप अपने यूजर्स की कम्युनिटी को बढ़ाने की दिशा में काम करेगा और साथ ही ऐप पर यूजर एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने की कोशिश करेगा. इस स्टार्टअप की शुरुआत पिछले साल दिसंबर में हुई थी. यह ऐप Rain Platforms Inc की तरफ से ऑपरेट किया जाता है, जिसकी शुरुआत Raghu Kumar (Co-founder, Upstox) और Harsh Agarwal (Co-founder, AGacquisitions) ने की थी. इस कंपनी ने एक सोशल इन्वेस्टमेंट ऐप TradingRooms भी लॉन्च किया था, लेकिन अब उसे बंद किया जा चुका है.
वैसे तो इस कपंनी का अमेरिका में रजिस्टर किया गया है, लेकिन इसका अधिकतर काम कंपनी के बेंगलुरु वाले ऑफिस से होता है. यह गेमिंग ऐप यूजर्स को मुफ्त में खेलने का मौका देता है. इसका एक पेड वर्जन भी है. इस ऐप के जरिए टेस्ट प्रिडिक्शन करना, इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजी बनाना और स्टॉक मार्केट स्किल डेवलप करने की सर्विस मिल रही है. यह ऐप भारत और अमेरिका के स्टॉक्स के साथ-साथ क्रिप्टो मार्केट पर भी फोकस करता है.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
पिछले 5 महीनों में ऐप के करीब 7.5 लाख डाउनलोड हो चुके हैं और तेजी से बढ़ रहे हैं. कंपनी के अनुसार 8 इसके 8 फीसदी यूजर डेली एक्टिव यूजर हैं और करीब 60 फीसदी मंथली एक्टिव यूजर हैं. स्टार्टअप के को-फाउंडर रघु कुमार कहते हैं कि भारत के अधिकतर लोगों की वित्तीय बाजार तक पहुंच नहीं है और इस वजह से लोग ये नहीं जानते कि वह स्टॉक मार्केट से कितने पैसे का सकते हैं. TradingLeagues ऐप इस समस्या का समाधान कर रहा है.
05:28 PM IST