SpaceX के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) आगामी 22 अप्रैल को भारत के दौरे पर आ रहे हैं. वैसे तो माना जा रहा है कि इस दौरे के पीछे की सबसे बड़ी वजह Tesla और Starlink हैं, जिन्हें मस्क भारत लाना चाहते हैं. हालांकि, एलन मस्क के भारत आने के इस मौके को स्टार्टअप्स भी भुनाना चाहते हैं. ऐसे में उनके भारत दौरे के दौरान कई स्पेस स्टार्टअप (Space Startups) उनसे मिलने की योजना बना रहे हैं. अभी यह साफ नहीं है कि वह कब तक भारत में रहेंगे, लेकिन हो सकता है कि वह करीब 48 घंटों तक भारत में रहें. 

कौन-कौन से स्टार्टअप कर सकते हैं मुलाकात?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि एलन मस्क के भारत दौरे के दौरान स्काईरूट एयरोस्पेस (Skyroot Aerospace), अग्निकुल कॉस्मोस (Agnikul Cosmos), बेलाट्रिक्स एयरोस्पेस (Bellatrix Aerospace) और ध्रुव स्पेस (Dhruva Space) जैसे स्पेस स्टार्टअप उनसे मुलाकात कर सकते हैं. बता दें कि एलन मस्क SpaceX के जरिए खुद स्पेस से जुड़े कोई ना कोई इनोवेशन करते रहते हैं. ऐसे में उनसे मुलाकात के बाद इन स्टार्टअप को कुछ बिजनेस भी मिल सकता है और बहुत सारी मदद मिलना तो लगभग तय माना जा रहा है.

स्पेस सेक्टर में भारत के मजबूत कदम

कुछ महीनों पहले ही भारत ने चंद्रयान-3 के जरिए चांद की सतह पर सफलतापूर्वक लैंडिंग की थी. उसके बाद वहां से बहुत सारी जानकारी जुटाई. भारत के इस कदम को पूरी दुनिया में सराहा गया. भारत सरकार स्पेस सेक्टर में बहुत सारे परीक्षण कर रही है और निजी कंपनियों के लिए भी इसके दरवाजे खोल दिए हैं. सरकार लगातार नीतियों में बदलाव कर रही है, ताकि स्पेस सेक्टर में काम करने वाली कंपनियों को मदद मुहैया कराई जा सके.

फरवरी के महीने में ही रॉकेट और सैटेलाइट मैनुफैक्चरिंग में विदेशी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए डिजाइन किए गए नियमों को मंजूरी दी गई है. एलन मस्क की स्टारलिंक ने 2021 में भारत में पूर्ण मालिकाना हक वाली अपनी एक यूनिट शुरू तो की थी, लेकिन अभी भी वह सेवाएं देने का काम शुरू नहीं कर सकी है. अभी तक उसे सरकारी मंजूरी का इंतजार है.