PhysicsWallah ने Rang De के साथ की पार्टनरशिप, एजुकेशन के लिए अब मिलेगा सस्ती दरों पर लोन
एडटेक स्टार्टअप PhysicsWallah ने सोशल इन्वेस्टिंग प्लेटफॉर्म Rang De के साथ पार्टनरशिप की है. इसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को एजुकेशन लोन (Education Loan) लेने में मदद मिलेगी. इसके लिए उन्हें कुछ गिरवी भी नहीं रखना पड़ेगा, यानी उन्हें कोलेट्रल-फ्री एजुकेशन लोन मिलेगा.
एडटेक स्टार्टअप PhysicsWallah ने सोशल इन्वेस्टिंग प्लेटफॉर्म Rang De के साथ पार्टनरशिप की है. इसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को एजुकेशन लोन (Education Loan) लेने में मदद मिलेगी. इसके लिए उन्हें कुछ गिरवी भी नहीं रखना पड़ेगा, यानी उन्हें कोलेट्रल-फ्री एजुकेशन लोन मिलेगा. यह लोन PhysicsWallah Institute of Innovation (PW IOI) के लिए मिलेगा, जो एक चार साल का रेसिडेंशियल प्रोग्राम है, जिसे आप कंप्यूटर साइस और एआई के स्पेशलाइजेशन के साथ कर सकते हैं.
PhysicsWalla के को-फाउंडर Prateek Maheshwari ने कहा कि यह पार्टनरशिप भारत में एजुकेशन को डेमेक्रेटाइज करने के मिशन की दिशा में बहुत ही अहम है. इस पहल के तहत स्टूडेंट्स को 3-4 लाख रुपये तक का सुरक्षित कोलेट्रल फ्री एजुकेशन लोन मिल सकेगा. यह लोन कोर्स पूरा होने के बाद वापस चुकाया जा सकेगा. PhysicsWallah की तरफ से Computer Science और AI प्रोग्राम का पहला बैच 27 सितंबर से शुरू होगा.
2016 में शुरू हुआ था फिजिक्सवाला
एडटेक स्टार्टअप फिजिक्सवाला की शुरुआत साल 2016 में यूपी में प्रायगराज में एक ट्यूशन टीचर अलख पांडे ने की थी. जब अलख पांडे ने अपने करियर की शुरुआत की थी, तो उन्होंने सिर्फ 5000 रुपये की सैलरी मिलती थी. वहीं आज उनके स्टार्टअप ने हजारों लोगों को नौकरी दी हुई है. फिजिक्सवाला की शुरुआत एक यूट्यूब चैनल के रूप में हुई थी. इस पर वह अपने लेक्चर के वीडिया बनाकर डालते थे. उसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने बेहद कम फीस में ऑनलाइन कोचिंग देनी शुरू कर दी. उनका पढ़ाने का अंदाज इतना शानदार था कि कई बार कॉलेज के टीचर भी छात्रों को उनके वीडियो देखने की सलाह दिया करते थे.
अलक पांडे को एडटेक स्टार्टअप अनएकेडमी ने 40 करोड़ रुपये सालाना पैकेज का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया. साल 2020 में अलख पांडे ने फिजिक्सवाला को कंपनी के तौर पर रजिस्टर करा लिया और उनका चैनल कंपनी बन गया. बाद में अलख के साथ आईआईटी बीएचयू से इंजीनियरिंग करने वाले प्रतीक माहेश्वरी फिजिक्सवाला के साथ को-फाउंडर के तौर पर जुड़े. 7 जुलाई 2022 के अनुसार आज के वक्त में इस कंपनी की वैल्युएशन करीब 986 मिलियन डॉलर है.