सोशल लर्निंग प्लेटफॉर्म Bluelearn ने आखिरकार अपना बिजनेस बंद (Startup Shut Down) करने की घोषणा कर दी है. रविवार को कंपनी की तरफ से कहा गया कि वह तेजी से अपना बिजनेस नहीं बढ़ा पा रही है, जिसके चलते वह बिजनेस (Business) को बंद कर रही है. करीब 3 साल पुराने इस स्टार्टअप(Startup) ने अपने सभी निवेशकों को कहा है कि उनसे कंपनी ने जो भी पैसा निवेश (Invest) के जरिए उठाया था, उसका 70 फीसदी उन्हें वापस किया जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेंगलुरु के इस स्टार्टअप ने अब तक करीब 4 मिलियन डॉलर यानी लगभग 33 करोड़ रुपये जुटाए हैं. यह फंडिंग Elevation Capital, Lightspeed, Titan Capital और 2am VC जैसे निवेशकों से जुटाई गई है. इनके अलावा Vidit Aatrey, Sanjeev Barnwal, Awais Ahmed, Vivek Mohan और कुछ अन्य लोगों ने एंजेल निवेशक के तौर पर भी इस स्टार्टअप में पैसे लगाए थे.

क्या बोले कंपनी के फाउंडर?

Bluelearn के को-फाउंडर और सीईओ Harish Uthayakumar ने एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा- 'हमें यह अहसास हो गया है कि Bluelearn के साथ एक तेजी से बड़ा होने वाला बिजनेस बना पाना बहुत मुश्किल है. हम पैसों को बहुत संभाल कर खर्च कर रहे थे और अब हम अपने निवेशकों की 70 फीसदी रकम उन्हें वापस कर रहे हैं.'

इस स्टार्टअप की शुरुआत Harish Uthayakumar और Shreyans Sancheti ने की थी. इसकी शुरुआत स्टूडेंट्स के लिए एक टेलिग्राम चैनल के रूप में हुई थी, जिससे कुछ कॉमन से सवालों में एक दूसरे की मदद की जा सके. जब यह स्टार्टअप अपने चरम पर था, कंपनी का दावा है कि उस वक्त इसके मेंबर्स की संख्या 2.5 लाख तक हो गई थी. 

उस दौरान इस स्टार्टअप के पास देश-विदेश के तमाम कॉलेज और स्टार्टअप के सदस्य थे. इसकी शुरुआत के वक्त से ही कंपनी ने हजारों स्टूडेंट्स की इन्टर्नशिप, नौकरी और इसकी ऑनलाइन कम्युनिटी के जरिए दोस्त बनाने में मदद की.