ईजमाईट्रिप (EaseMyTrip) डॉट कॉम ने फ्लेज होम हेल्थकेयर में 49 प्रतिशत और रोलिंस इंटरनेशनल में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण की मंगलवार को घोषणा की. इस तरह कंपनी ने तेजी से बढ़ते चिकित्सकीय पर्यटन क्षेत्र में एक रणनीतिक शुरुआत की है. कंपनी बयान के अनुसार, ये अधिग्रहण ईजमाईट्रिप के लक्ष्य के अनुरूप हैं, जो चिकित्सकीय पर्यटन के रूप में अपने सेवा खंड में कल्याण और स्वास्थ्य सेवाओं को एकीकृत करके समग्र यात्रा समाधान प्रदान करता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फ्लेज एक होम हेल्थकेयर प्रदाता है जिसका मुख्यालय दुबई में है. रोलिंस इंटरनेशनल की भारत में ग्लूटेन-मुक्त, लैक्टोज-मुक्त और एलर्जी-मुक्त खाद्य उत्पादों व स्वास्थ्य पूरक खंड में उपस्थिति है. ईजमाईट्रिप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं सह-संस्थापक निशांत पिट्टी ने कहा, ‘‘सुलभ एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की बढ़ती मांग के साथ स्वास्थ्य एवं चिकित्सकीय समाधान चाहने वाले यात्रियों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए ये अधिग्रहण आवश्यक थे.’’ 

कंपनी ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है जब भारत और वैश्विक स्तर पर चिकित्सकीय पर्यटन में अभूतपूर्व वृद्धि देखी जा रही है. चिकित्सकीय पर्यटन उद्योग अभी 7.69 अरब डॉलर का है और 2029 तक इसके 14.31 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. चिकित्सकीय पर्यटन से तात्पर्य लोगों के उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा हासिल करने के लिए अपने देश से बाहर किसी अन्य देश की यात्रा करने से है.