Startup India को पूरे हुए 8 साल! DPIIT ने किया इनोवेशन वीक का आयोजन, जानिए क्या होगा इसमें
भारत सरकार की तरफ से चलाए गए स्टार्टअप इंडिया (Startup India) प्रोग्राम के 8 साल पूरे होने पर DPIIT की तरफ से इनोवेशन वीक की शुरुआत की गई है. इसके तहत Startup India Innovation Week 2024 की शुरुआत की गई है.
भारत सरकार की तरफ से चलाए गए स्टार्टअप इंडिया (Startup India) प्रोग्राम के 8 साल पूरे होने पर DPIIT की तरफ से इनोवेशन वीक की शुरुआत की गई है. इसके तहत Startup India Innovation Week 2024 की शुरुआत की गई है. इसके तहत 8 Ask Me Anything (मुझसे कुछ भी पूछिए) लाइव सेशन का आयोजन किया गया है. यह 10 जनवरी से लेकर 17 जनवरी के बीच होने हैं. बता दें कि 16 जनवरी 2024 को नेशनल स्टार्टअप डे मनाया जाता है. 16 जनवरी 2016 को स्टार्टअप इंडिया की शुरुआत की गई थी, जिसकी घोषणा पीएम मोदी ने 15 अगस्त 2015 को ही कर दी थी.
आस्क मी एनीथिंग सेशन का फोकस होगा कि इनक्युबेटर्स के जरिए नए स्टार्टअप्स को बिजनेस के मौके दिए जा सकें. इसके तहत तमाम स्टार्टअप्स और आंत्रप्रेन्योर्स को सीड फंडिंग के तमाम सोर्स के बारे में जानकारी भी मुहैया कराई जाएगी. इन सेशन के जरिए स्टार्टअप्स को उनकी यात्रा के अलग-अलग स्टेज पर जरूरी दिशा-निर्देश भी मुहैया किए जाएंगे. यह सेशन स्टार्टअप इंडिया के सोशल मीडिया चैनलों पर लाइव स्ट्रीम किए जा रहे हैं.
तमाम स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के मकसद से ही हाल ही में Startup Shala नाम से स्टार्टअप इंडिया के फ्लैगशिप एक्सीलरेटर प्रोग्राम की शुरुआत की गई है. इसके जरिए तमाम स्टार्टअप्स की मदद कर के उसे आगे बढ़ने में मदद की जाएगी. यह एक 3 महीने तक चलने वाला एक्सीलरेटर प्रोग्राम है, जो अर्ली स्टेज स्टार्टअप्स को जानकारी, नेटवर्क, फंड और आगे बढ़ने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश मुहैया कराएगा.
हर प्रोग्राम कोहोर्ट की तरफ से एक तय सेक्टर पर फकस किया जाएगा. पहला सेक्टर है क्लीन-टेक सेक्टर. इसमें आवेदन करने के लिए एप्लिकेशन स्टार्टअप इंडिया पोर्टल पर 10 जनवरी से ही खुल चुकी हैं. भारत सरकार स्टार्टअप कल्चर को तेजी से आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है और इसी के चलते तमाम स्कीम शुरू की जाती हैं और इवेंट्स का आयोजन किया जाता है.