Deepika Padukone ने अब इस Startup में लगाए पैसे, पहले भी कई स्टार्टअप में कर चुकी हैं निवेश, जानें डीटेल्स
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोन (Deepika Padukone) ने गुड़गांव की स्पेशलिटी कॉफी चेन ब्लू टोकाई (Blue Tokai) में निवेश किया है. हालांकि, उन्होंने कितने पैसे निवेश किए हैं और बदले में कितनी हिस्सेदारी दी है, अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है.
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोन (Deepika Padukone) ने गुड़गांव की स्पेशलिटी कॉफी चेन ब्लू टोकाई (Blue Tokai) में निवेश किया है. हालांकि, उन्होंने कितने पैसे निवेश किए हैं और बदले में कितनी हिस्सेदारी दी है, अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है. कंपनी ने कहा है कि सीरीज बी राउंड की फंडिंग (Startup Funding) में दीपिका पादुकोन ने भी हिस्सा लिया और पैसे लगाए. दीपिका पादुकोन ने यह पैसे अपनी वेंचर फर्म Ka Enterprises के जरिए लगाए हैं.
यह पैसे वेंचर फर्म ने इसी साल जनवरी के महीने में हुए फंडिंग राउंड में लगाए थे. इस राउंड के तहत कंपनी ने 650 करोड़ रुपये की वैल्युएशन पर 30 मिलियन डॉलर का फंड जुटाया था. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व A91 Partners ने किया था. इस राउंड में Anicut Capital, 8i Ventures, DSP Blackrock, Negen Capital, Mauryan Capital और White Whale Ventures जैसे निवेशकों ने भी हिस्सा लिया था.
क्या बोलीं दीपिका पादुकोन?
दीपिका पादुकोन ने एक बयान में कहा है- हमने इस ब्रांड की ग्रोथ को पिछले एक दशक में काफी अच्छे से मॉनिटर किया है. साथ ही कंपनी के विजन और क्वालिटी को लेकर उसके कमिटमेंट को भी देखा है. सब कुछ देखते हुए हम इस बात से बहुत खुश हैं कि ब्रांड की इस यात्रा में हम उसके साथ हैं.
कई स्टार्टअप में पैसे लगा चुकी हैं दीपिका
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऐसा नहीं है कि दीपिका पादुकोन ने किसी स्टार्टअप में पहली बार निवेश किया है. वह बीच-बीच में ऐसे स्टार्टअप्स में पैसे लगाती रहती हैं, जिनमें उन्हें आगे बढ़ने का स्कोप दिखता है. दीपिका पादुकोन के Ka Enterprises ने इससे पहले Atomberg Technologies, BluSmart, Purplle, Epigamia और Bellatrix Aerospace जैसे स्टार्टअप में भी पैसे लगाए हुए हैं.
इन कॉफी ब्रांड से टक्कर ले रहा है Blue Tokai
इस वक्त Blue Tokai कॉफी की मार्केट में मौजूद Third Wave Coffee Roasters जैसे ब्रांड्स के साथ तगड़ी लड़ाई चल रही है, जिसने पिछले ही साल WestBridge Capital से 20-25 मिलियन डॉलर जुटाए थे. Slay Coffee भी इसका एक बड़ा प्रतिद्वंद्वी है, जिसमें Fireside Ventures, Alteria Capital और Rebel Foods का पैसा लगा हुआ है. वहीं Sleepy Owl Coffee, Hatti Kaapi और Rage Coffee से भी Blue Tokai को तगड़ा कॉम्पटीशन मिल रहा है. वहीं ये सारे स्टार्टअप पहले से ही बाजार में मौजूद Starbucks, Cafe Coffee Day और Barista जैसी कॉफी चेन से टक्कर ले रहे हैं.
कहां-कहां फैला है कंपनी का बिजनेस?
Blue Tokai अभी तीन वर्टिकल के जरिए ऑपरेट कर रहा है. पहला है फिजिकल कैफे स्टोर, दूसरा है ई-कॉमर्स और तीसरा है बी2बी. बी2बी के जरिए कंपनी तमाम कॉरपोरेट हाउस को कॉफी मशीन लीज पर देती है और तमाम होटल, रेस्तरां और कैफे को कॉफी प्रोडक्ट बेचती है. अभी ये स्टार्टअप भारत और जापान में 4 रोस्टरीज और 80 से भी ज्यादा फिजिकल आउटलेट के साथ काम कर रहा है. भारत में Delhi-NCR, Mumbai, Bengaluru, Hyderabad, Kolkata, Chandigarh, Mohali और Pune में इसकी मौजूदगी है. वहीं जापान में टोक्यो में यह कंपनी मौजूद है.
03:42 PM IST