Agritech Startup ग्राम उन्नति ने कोका-कोला इंडिया से की पार्टनरशिप, कर्नाटक के मार्केट के लिए बनाया है खास प्लान
कृषि क्षेत्र से जुड़ी मूल्य शृंखला सेवा कंपनी ग्राम उन्नति (Gram Unnati) ने कर्नाटक में आम की पैदावार बढ़ाने और किसानों की आय में सुधार लाने के लिए एक परियोजना शुरू करने को कोका-कोला इंडिया (Coca-Cola India) के साथ साझेदारी की है.
कृषि क्षेत्र से जुड़ी मूल्य शृंखला सेवा कंपनी ग्राम उन्नति (Gram Unnati) ने कर्नाटक में आम की पैदावार बढ़ाने और किसानों की आय में सुधार लाने के लिए एक परियोजना शुरू करने को कोका-कोला इंडिया (Coca-Cola India) के साथ साझेदारी की है. ग्राम उन्नति ने कहा कि ‘प्रोजेक्ट मैंगो उन्नति’ का उद्देश्य कर्नाटक में अल्फांसो और तोतापुरी किस्म के आम पर ध्यान केंद्रित करते हुए पर्यावरण अनुकूल खेती की पहल में क्रांतिकारी बदलाव लाना है.
कंपनी ने बयान में कहा कि इस परियोजना के लिए वह कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके), आम बोर्ड, भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान (आईआईएचआर) और विभिन्न जिलों के विभिन्न बागवानी विभागों के साथ मिलकर काम करेगी.
ग्राम उन्नति के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनीश जैन ने कहा, “ग्राम उन्नति को इस बदलाव वाली परियोजना पर कोका-कोला इंडिया के साथ साझेदारी करने पर गर्व है, जो पर्यावरण अनुकूल कृषि और किसानों सशक्तीकरण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. आधुनिक पद्धतियों को अपनाकर और गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करके हमारा लक्ष्य कर्नाटक में आम किसानों की आजीविका में महत्वपूर्ण वृद्धि करना है.”
उन्होंने कहा कि इस परियोजना का उद्देश्य आम की खेती में नवोन्मेषण को बढ़ावा देना है, जिससे किसानों और पर्यावरण दोनों को लाभ होगा. कोका-कोला इंडिया और दक्षिण-पश्चिम एशिया के वरिष्ठ निदेशक-कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व और स्थिरता राजेश अयापिल्ला ने कहा, “किसान भारत की बागवानी प्रणाली की रीढ़ हैं. ‘मैंगो उन्नति’ परियोजना के साथ हमारा लक्ष्य उन्नत बागवानी समाधान के साथ इन किसानों की आजीविकको बेहतर बनाना है, जिससे वे अपनी आय में उल्लेखनीय वृद्धि करने में सक्षम होंगे."