कोवर्किंग स्पेस प्रदान करने वाले स्टार्टअप Innov8 ने अपनी विस्तार योजनाओं को बढ़ाने के लिए निवेशकों से प्राइमरी फंडिंग जुटाने के लिए बातचीत शुरू कर दी है. कंपनी इस फंडिंग राउंड में 100 करोड़ रुपये (11.9 मिलियन डॉलर) जुटाने का लक्ष्य रख रही है. इस फंडिंग का वैल्यूएशन 1200 करोड़ रुपये (142.2 मिलियन डॉलर) हो सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह फंडिंग राउंड InCred के नेतृत्व में किया जा रहा है. Innov8 के लिए यह निवेश उसके अनऑर्गेनिक ग्रोथ को बढ़ावा देने में सहायक होगा, जिसमें अधिग्रहण (एक्विजिशन), प्रौद्योगिकी उन्नति, साझेदारी और निचले सेगमेंट में विस्तार शामिल हैं. अगले साल तक कंपनी अपने को-वर्किंग सेंटर्स की संख्या को बढ़ाकर 100 करने की प्लानिंग कर रही है.

Innov8 ने हाल ही में अपने मैनेज्ड ऑफिस स्पेस (Managed Office Space) में भी कदम रखा है. इसके तहत, कंपनी अगले 3 सालों में भारत में 4 मिलियन स्क्वायर फुट का नया ऑफिस स्पेस जोड़ेगी. इस योजना के लिए कंपनी ने 50 करोड़ रुपये का निवेश भी निर्धारित किया है.

Innov8 की शुरुात 2015 में रितेश मलिक ने की थी. अब तक यह स्टार्टअप नौ शहरों – दिल्ली NCR, मुंबई, पुणे, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, हैदराबाद और इंदौर में प्रीमियम कोवर्किंग स्पेस की सुविधा पहुंचा चुका है. कंपनी का दावा है कि इसमें 350 से अधिक ब्रांड्स, जैसे कि स्विग्गी, फोनपे, जियो सावन काम कर रहे हैं. साल 2019 में OYO ने 220 करोड़ रुपये में ऑल कैश डील के तहत Innov8 का अधिग्रहण कर लिया था.

यह खबर ऐसे समय में आई है जब CBRE की India Office Occupier Survey के अनुसार, फ्लेक्सिबल ऑफिस स्पेस (Flexible Office Space) ने भारतीय ऑफिस लीजिंग मार्केट में 15% से अधिक हिस्सेदारी हासिल की है. वहीं आने वाले सालों में यह संख्या 60% तक पहुंचने का अनुमान है. 

कई कोवर्किंग स्पेस स्टार्टअप्स जैसे Awfis ने इस साल अपने आईपीओ तक लॉन्च कर दिए हैं. वहीं स्मार्टवर्क्स, DevX और Indiqube जैसे स्टार्टअप्स भी जल्द ही आईपीओ लाने की योजना बना रहे हैं. इसी बीच, स्मार्टवर्क्स ने जून में Ananta Capital द्वारा समर्थित 12 मिलियन डॉलर (लगभग 100 करोड़ रुपये) का निवेश जुटाया था.