इस क्रिप्टो Startup के को-फाउंडर के साथ हुआ ₹1 करोड़ का स्कैम, लिखा- 'मैं तबाह हो गया हूं दोस्तों'
नेस्ट वॉलेट (Nest Wallet) के सह-संस्थापक बिल लू के साथ 1,25,000 डॉलर यानी करीब 1 करोड़ रुपये के स्टेथ (एक क्रिप्टोकरेंसी टोकन) की धोखाधड़ी हो गई है.
नेस्ट वॉलेट (Nest Wallet) के सह-संस्थापक बिल लू के साथ 1,25,000 डॉलर यानी करीब 1 करोड़ रुपये के स्टेथ (एक क्रिप्टोकरेंसी टोकन) की धोखाधड़ी हो गई है. जिस डोमेन पर लू ने विश्वास कर लिया था कि यह एक क्रिप्टोकरेंसी एयरड्रॉप वेबसाइट है, वह वास्तव में यूजरों को शिकार करने के लिए बनाया गया था.
लू ने एक्स पर लिखा, "मैं तबाह हो गया हूं दोस्तों. डॉलर एलएफजी एयरड्रॉप का दावा करने की कोशिश करते समय मेरे साथ 1,25,000 डॉलर के स्टेथ का घोटाला हो गया." उन्होंने कहा, "मैं विश्वास नहीं कर सकता कि ऐसा हो रहा है, मैं हमेशा इतना सावधान रहता हूं. मैंने एयरड्रॉप के लिए आर्टिकल गाइड देखा और एक संदेश पर हस्ताक्षर करने के लिए लिंक का पालन किया. मैंने इस पर सवाल भी नहीं उठाया."
क्रिप्टोक्यूरेंसी "एयरड्रॉप" एक मार्केटिंग रणनीति है जिसमें एक कंपनी समुदाय के सदस्यों से छोटी राशि के बदले में वॉलेट एड्रेस पर छोटी मात्रा में सिक्के या टोकन वितरित करती है. लू का दावा है कि वह अपनी नेस्ट वॉलेट सेवा की बजाय मेटामास्क वॉलेट का उपयोग कर रहा था क्योंकि उसके पास "टेस्ट वर्जन इंस्टॉल" था.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
लू ने एक हालिया पोस्ट में कहा, "ऐसा नहीं लगता कि यह एक व्यक्ति का काम है." उन्होंने कहा, "वर्तमान में चुराई गई सारी धनराशि इस वॉलेट में स्थानांतरित कर दी गई है."
02:54 PM IST