संपत्ति प्रबंधन कंपनी क्लाइंट एसोसिएट्स ने स्टार्टअप (Startup) इकाइयों में निवेश को अपने पहले वैकल्पिक कोष सीएएएफ के लिए 300 करोड़ रुपये जुटाए हैं. वह चालू वित्त वर्ष 2024-25 में इसमें 200 करोड़ रुपये और निवेश करने की योजना बना रही है. वित्तपोषण के पहले दौर में घरेलू पारिवारिक कार्यालयों और अति उच्च संपदा वाले व्यक्तियों (यूएचएनआई) की भागीदारी देखी गई, जिसमें मुख्य रूप से ग्राहक सहयोगियों के मौजूदा संबंध शामिल हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘ कंपनी ने एआईएफ कैट -II के लिए करीब 300 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. अब कंपनी का लक्ष्य 200 करोड़ रुपये का ग्रीन शू विकल्प इस्तेमाल करते हुए 500 करोड़ रुपये तक की प्रतिबद्धताओं हासिल करने का है.’’ 

क्लाइंट एसोसिएट्स के सह-संस्थापक हिमांशु कोहली ने कहा, ‘‘ सीएएएफ (क्लाइंट एसोसिएट्स अल्टरनेट फंड) हमारे लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है क्योंकि हम परिसंपत्ति प्रबंधन के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं’’ कोहली ने कहा कि कंपनी के पास निवेश के लिए पांच साल का समय है, लेकिन उसकी योजना वित्तपोषण पूरा होने के चार साल के भीतर निवेश करने की है.