मुंबई के एडटेक स्टार्टअप Raising Superstars ने प्री सीरीज ए फंडिंग में 2 मिलियन डॉलर यानी करीब 16.5 करोड़ रुपये का फंड जुटाया है. यह फंडिंग राउंड वेंचर कैपिटल फंड BLinC Invest के नेतृत्व में हुआ है. यह फंड एडटेक और फिनटेक स्टार्टअप्स में पैसे लगाता है. मुंबई के इस स्टार्टअप ने छोटे बच्चों के दिमाग को मजबूत बनाने का एक मॉडल बनाया है. इस राउंड की फंडिंग से मिले पैसों का इस्तेमाल कंपनी अपनी मैनेजमेंट टीम को बड़ा करने में करेगी. साथ ही कंपनी तकनीक में निवेश करेगी और दुनिया भर में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की दिशा में काम करेगी.

शार्क टैंक में अश्नीर और अमन ने किया था निवेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Raising Superstars की शुरुआत 2020 में राघव (Raghav Himatsingka) और श्रद्धा (Shraddha Himatsingka) ने की थी. यह स्टार्टअप निवेश के लिए शार्ट टैंक इंडिया में भी अपना मॉडल दिखाने और पैसे जुटाने पहुंचा था. इनके बिजनेस से अनुपम मित्तल, विनीता सिंह और नमिता थापर तो ज्यादा इंप्रेस नहीं हुए, लेकिन अश्नीर ग्रोवर और अमन गुप्ता को ये बिजनेस अच्छा लगा. दोनों ने मिलकर इस बिजनेस के लिए 1 करोड़ रुपये दिए और बदले में 4 फीसदी इक्विटी ली.

कंपनी के फाउंडर और सीईओ राघव ने कहा कि फंड जुटाने की वजह से हमें अपने बिजनेस को बड़ा करने में मदद मिलेगी. साथ ही इसके चलते दुनिया भर में ग्राहकों तक पहुंचने में मदद मिलेगी. बता दें कि ये स्टार्टअप 3 साल तक की उम्र के छोटे बच्चों के दिमाग को विकसित करने की तकनीक लाया है.