विजुअल टेलीमैटिक्स स्टार्टअप Cautio ने Antler, 8i Ventures और AU Bank के नेतृत्व में 6.5 करोड़ रुपये जुटाए हैं. यह फंडिंग (Startup Funding) प्री-सीड राउंड के तहत उठाई गई है. इस निवेश में इक्विटी और डेट यानी कर्ज दोनों शामिल हैं. इसमें शुरुआती ग्राहकों और जाने माने एंजेल निवेशकों ने भी पैसे लगाए हैं. बेंगलुरु का इस स्टार्टअप का ध्यान भारत के यात्री वाणिज्यिक क्षेत्र पर है. यह स्टार्टअप वह विभिन्न संस्थानों, यातायात कंपनियों और लॉजिस्टिक्स फर्मों को सेवा प्रदान करता है. साथ ही राष्ट्रव्यापी कई पायलट परियोजनाओं में भी शामिल है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह स्टार्टअप वीडियो सर्विलांस के जरिए दुर्घटनाओं में कमी लाने की कोशिश कर रहा है. इसके तहत एआई आधारित डैश कैम और ऑपरेटिंग सिस्टम बनाए जाते हैं, जो फ्लीट ऑपरेटर्स और गाड़ी मालिकों के लिए बहुत सारी समस्याओं का सॉल्यूशन हैं. कंपनी के प्रोडक्ट्स का मकसद है कि ड्राइवर और राइडर्स की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके, फ्लीट प्रोडक्टिविटी को बढ़ाया जा सके और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके.

इस स्टार्टअप के फाउंडर अंकित आचार्य कहते हैं कि भारत में टेलीमैटिक्स तेजी से आगे बढ़ी है. यह कंपनी GPS, ब्लूटूथ और पोर्टेबल नेविगेशन से शुरू होकर एडवांस होते हुए अब एम्बेडेड कनेक्टिविटी तक पहुंच गई है. शुरुआत में कंपना सुस्त सड़क सुरक्षा उपायों पर ध्यान केंद्रित करती थी, लेकिन अब यह उन्नत और सक्रिय रियल-टाइम प्रतिक्रिया की ओर बढ़ रही है, क्योंकि दुर्घटनाएं बहुत अधिक हो रही हैं.

उन्होंने कहा कि वैश्विक सड़क हादसों में पहले स्थान पर भारत ने 2022 में 1,68,491 मौतें दर्ज कीं. इसमें ओवरस्पीडिंग की वजह से 70% मौतें हुईं और लगभग 4.4 लाख लोग घायल हुए. कॉमर्शियल वाहन क्षेत्र की मांग से प्रेरित वीडियो टेलीमैटिक्स और डैश कैमरे, अफवाहों को खत्म करने और सड़क सुरक्षा को बढ़ाने में अहम होंगे.