Business Idea: अगर आप नए साल में कोई बिजनेस शुरू करना चाहते तो आज हम आपको एक सुपरहिट बिजनेस आइडिया दे रहे हैं. इस सुपरहिट बिजनेस को शुरू करते ही तगड़ी कमाई शुरू हो जाएगी. इस बिजनेस की डिमांग पूरे साल रहती है. यह ऐसी चीज है जिसकी पसंद सभी आयु के लोगों को है. इस बिजनेस को कोई भी शुरू कर सकता है. इस बिजनेस (Business) को करने के लिए किसी विशेष ज्ञान की जरूरत नहीं है. इसे छोटे स्केल पर भी शुरू किया सकता है. आप अपने घर में भी इस बिजनेस को कर सकते हैं.

शुरू करें जैम, जेली, मुरब्बा बनाने का बिजनेस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह जैम, जेली, मुरब्बा बनाने का बिजनेस है.  जेली, जैम, मुरब्बा को बनाने के लिए सबसे जरूरी सामग्री फल हैं. फल के जरिए ही जैम और जेली को स्वाद दिया जाता है. जैम, जेली को चीनी और पेक्टिन या फलों के साथ मिला कर तैयार किया जाता है. कोई भी व्यक्ति घर बैठे इसे बना सकता है और अपने खाली समय का सदुपयोग कर सकते हैं. यह एक बहुत ही प्रोडक्टिव एक्टिविटी है और यह कई लोगों को रोजगार भी दे सकता है.

ये भी पढ़ें- नए साल में निवेश करने वालों के लिए खुशखबरी! यहां FD पर मिल रहा 9% से ज्यादा ब्याज

कितने में शुरू हो जाएगा सुपरहिट बिजनेस

जैम, जेली, मुरब्बा बनाने के बिजनेस पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने रिपोर्ट तैयार की है. इस प्रोजेक्ट रिपोर्ट के मुताबिक, जैम, जेली, मुरब्बा बनाने का बिजनेस 770000 रुपये में शुरू हो जाएगा. इसमें से 200000 रुपये 1000 वर्ग फुट बिल्डिंग शेड बनाने पर खर्च होंगे, जबकि 440000 लाख रुपये का खर्च इक्विपमेंट खरीदने पर आएगा. वहीं बिजनेस चलाने के लिए वर्किंग कैपिटल के लिए 130000 रुपये की जरूरत होगी. कुल मिलाकर 770000 रुपये में यह बिजनेस शुरू हो जाएगा.

कितनी होगी कमाई

रिपोर्ट के मुताबिक, इस बिजनेस से सालाना 231 क्विंटल Jam, Jelly, Murabba का उत्पादन होगा. 2200 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से इसकी वैल्यू 507600 रुपये होगी. प्रोजेक्टेड सेल्स 710640 रुपये होगी. यानी कुल कमाई 203040 रुपये होगी. इसका मतलब हर महीने तकरीबन 17000 रुपये तक कमाई होगी.

ये भी पढ़ें- 2023 में इन 9 स्टॉक्स में बनेगा मोटा पैसा, फोकस में रहेंगे ये 6 गोल्डन थीम, चेक करें टारगेट

KVIC ने कहा है कि ये आंकड़े केवल सांकेतिक हैं और अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग हो सकते हैं. अगर बिल्डिंग पर निवेश को रेंटल से बदल दिया जाए तो लागत घट जाएगी. मुनाफे में बढ़ोतरी होगी और कैपिटल एक्सपेंडिचर लोन पर ब्याज घट जाएगा.

ये भी पढ़ें- नए साल पर सरकार दे रही कमाई करने का मौका, जनऔषधि केंद्र खोलने के लिए देगी 5 लाख रुपये, जानिए पूरी डीटेल्स

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें