इस शहर में है अपना घर तो एक्सट्रा कमाई का मौका, इस काम के लिए सरकार दे रही 25 हजार रुपये
Terrace Gardening: छत पर बागवानी योजना के तहत सब्जियों में बैंगन, टमाटर, मिर्च, गोभी, गाजर, मूली, भिंडी, पत्तेदार सब्जी, कद्दू वर्गीय सब्जी आदि उगाए जा सकते हैं.
इस स्कीम के तहत घर की छत पर 300 वर्ग फीट के खुले स्थान पर गार्डनिंग यूनिट स्थापित की जा सकती है. (Image- Pixabay)
इस स्कीम के तहत घर की छत पर 300 वर्ग फीट के खुले स्थान पर गार्डनिंग यूनिट स्थापित की जा सकती है. (Image- Pixabay)
Terrace Gardening: शहरी क्षेत्रों में छत पर बागवानी को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार ने एक नई योजना शुरू की है. बिहार कृषि विभाग, बागवानी निदेशालय शहरी क्षेत्रों में घर के छत पर फल, फूल और सब्जी को बढ़ावा देने के लिए "छत पर बागवानी योजना" की शुरुआत की है. राजधानी जिले पटना के पटना सदर, दानापुर, फुलवारी और समपत्चक प्रखंडों में इस योजना का लाभ लिया जा सकता है. घर की छत पर जैविक फल और सब्जियां उगाने के लिए 25,000 रुपये की सब्सिडी दी जा रही है.
क्या है छत पर बागवानी योजना?
बिहार कृषि विभाग, उद्यान निदेशालय का छत पर बागवानी योजना का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में घर के छत पर फल, फूल और सब्जी को बढ़ावा देना है. राजधानी जिले पटना के पटना सदर,दानापुर,फुलवारी एवं समपत्चक प्रखण्डों में इस योजना का लाभ लिया जा सकता है. छत पर बागवानी लगाने का खर्च 50,000 रुपये निर्धारित की गई है. इस पर सरकार 50% यानी 25,000 रुपये की सब्सिडी देती है.
ये भी पढ़ें- म्यूचुअल फंड से पाना है मोटा रिटर्न तो पोर्टफोलियो में शामिल करें फ्लेक्सी कैप फंड्स, जानिए इसके फायदे
कौन उठा सकता है इसका फायदा?
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
सोमवार को इस स्मॉलकैप स्टॉक पर रखें नजर, कंपनी ने की ₹700 करोड़ की डील, 10 महीने में 114% दिया रिटर्न
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
जिस व्यक्ति के पास अपना घर, अपार्टमेंट में फ्लैट है या शैक्षणिक संस्थान व किसी भी तरह के अन्य संस्थान जिसके छत पर 300 वर्ग फीट जगह हो, वे इस योजना का लाभ ले सकते हैं. अपार्टमेंट की स्थिति में अपार्टमेंट की रजिस्टर्ड सोसाइटी से अनापत्ति प्रमाण-पत्र लेना होगा. छत पर लगे यूनिट की देखभाल खुल लाभार्थी को करना होगा.
छत पर उगाए जाने वाले पौधे
छत पर बागवानी योजना के तहत सब्जियों में बैंगन, टमाटर, मिर्च, गोभी, गाजर, मूली, भिंडी, पत्तेदार सब्जी, कद्दू वर्गीय सब्जी आदि उगाए जा सकते हैं. फल में अमरुद, कागजी नींबू, पपीता (रेड लेडी), आम (आम्रपाली), अनार, अंजीर और औषधीय पौधों में धृत कुमारी, करी पत्ता, वसाका, लेमन ग्रास और अश्वगंधा उगाए जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Stocks to Buy: 12 महीने में इन 4 शेयरों में बनेगा मोटा पैसा, ब्रोकरेज ने दी Buy की सलाह, 25% तक मिल सकता है रिटर्न
कैसे करें आवदेन?
छत पर बागवानी योजना का लाभ उठाने के लिए आपको ऑनलाइन आवदेन करना होगा. इसके लिए आपको https://horticulture.bihar.gov.in पर "योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करें" लिंक पर क्लिक करें. Dashboard पर उपलब्ध "छत पर बागवानी योजना" के "आवेदन करें" लिंक पर जाएं और जरूरी डीटेल डालते हुए आवेदन दर्ज कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- कड़कनाथ मुर्गे ने बदली किसान की किस्मत, एक साल में कमा लिया ₹25 लाख, आप भी लें आइडिया
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:31 PM IST