Global conference for startups: बेंगलुरु में दो जून यानी गुरुवार को स्टार्टअप्स के लिए ग्लोबल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा. इंडिया ग्लोबल इनोवेशन समिट (IGIC) के उद्घाटन सेशन का आयोजन रणनीतिक सलाहकार कंपनी स्मदजा एंड स्मदजा द्वारा कर्नाटक डिजिटल अर्थव्यवस्था मिशन के सहयोग से किया जा रहा है. इसमें संस्थापक प्रायोजक कटमरैन वेंचर्स और टाटा डिजिटल भी सहयोग करेंगे. आयोजकों ने बयान में कहा कि उद्घाटन संस्करण ( inaugural edition) में भारत, सिंगापुर, इजराइल, स्विट्ज़रलैंड, अमेरिका, द. कोरिया और जर्मनी जैसे देशों के 80 वक्ताओं की मेजबानी की जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

बयान के अनुसार, दो दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में 22 सेशन होंगे, जिसमे 40 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय वक्ता अपनी बात रखेंगे. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई मुख्य अथिति के रूप में सम्मेलन में शामिल हो सकते हैं.