इस Startup ने जुटाए ₹20 करोड़, कंपनियों की प्रोडक्टिविटी बढ़ाने और लागत घटाने में करता है मदद
बेंगलुरु के एक स्टार्टअप Clientell ने हाल ही में सीड फंडिंग (Seed Funding) के जरिए 2.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 20 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
बेंगलुरु के एक स्टार्टअप Clientell ने हाल ही में सीड फंडिंग (Seed Funding) के जरिए 2.5 मिलियन डॉलर यानी करीब 20 करोड़ रुपये जुटाए हैं. यह स्टार्टअप (Startup) तमाम कंपनियों के लिए सेल्स फोरकास्टिंग और पाइपलाइन असेसमेंट के लिए सॉफ्टवेयर प्रोवाइडर का काम करता है. स्टार्टअप को मिली इस फंडिंग का नेतृत्व Blume Ventures ने किया है.
इस फंडिंग राउंड में Chiratae Ventures, Artha Venture Fund और सिलिकॉन वैली के Z5 Capital ने भी हिस्सा लिया था. इस राउंड से पहले 2021 में ये स्टार्टअप Chiratae Ventures और Artha Venture Fund से 6 लाख डॉलर यानी करीब 5 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटा चुका है.
क्यों जुटाई जा रही है फंडिंग?
Clientell का प्लान है कि इस फंडिंग के पैसों से कंपनी के बिजनेस को मजबूत किया जाएगा और साथ की टीम को भी बढ़ाया जाएगा. इन पैसों से कंपनी के एआई टूल के डेवलपमेंट को भी काफी मदद मिलेगी. इस एआई टूल के जरिए ग्राहकों की जरूरत को समझा जा सकेगा. इन सब से कंपनी की सेल्स बढ़ेगा, जिससे रेवेन्यू भी बढ़ेगा.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इस कंपनी की शुरुआत 2021 में BITS Pilani से पढ़ाई कर चुके साहिल धाका (Saahil Dhaka) और नील सरकार (Neil Sarkar) ने की थी. यह स्टार्टअप कस्टमाइज फोरकास्टिंग प्रोसेस और मशीन लर्निंग मॉडल की सुविधा देता है, जो हर ग्राहक की जरूरत को समझने में मदद करते हैं.
इस स्टार्टअप के प्रोडक्ट कंपनी की प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने, लागत को घटाने और डेटा क्वालिटी को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किए जाते हैं. कंपनी का मुख्य फोकस चीफ रेवेन्यू ऑफिसर और गो टू मार्केट लीडर्स होते हैं.
06:50 PM IST