जाने-माने निवेशक अशीष कचौलिया और एशियन पेंट्स के प्रमोटर ग्रुप (मनीष चौकसी, वरुण वकील) ने Yu में 55 करोड़ रुपये का निवेश किया है. Yu एक ऑम्नी-चैनल उपभोक्ता ब्रांड है, जो 100% प्राकृतिक सामग्री का उपयोग करके इंस्टेंट फूड और बेवरेज प्रोडक्ट मुहैया कराने का दावा करता है.

सीड-स्टेज निवेशकों को मिली एग्जिट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस सीरीज बी फंडिंग राउंड के तहत, स्टार्टअप ने कुछ सीड स्टेज निवेशकों को एग्जिट भी दी है, जिन्होंने अपने निवेश पर 4 गुना से अधिक रिटर्न हासिल किया है.

फंडिंग का मकसद

Yu मौजूदा वक्त में 50 करोड़ रुपये की सालाना रेवेन्यू रेट पर है और अगले दो सालों में अपने राजस्व को 3 गुना बढ़ाने का लक्ष्य है. यह ब्रांड बेहतर वितरण, नए उत्पाद लॉन्च और कैटेगरी विस्तार पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.

Yu के पास हैं कई उत्पाद

Yu ने 2021 में इंस्टेंट कप नूडल्स और पास्ता के साथ शुरुआत की और अब यह रेडी-टू-ईट नूडल्स, पास्ता और नेचुरल बेवरेज प्रोडक्ट तक बिजनेस को फैला चुका है. इसके उत्पादों में ZERO कंसेंट्रेट या अतिरिक्त चीनी नहीं होती है. ब्रांड ने कप नूडल्स कैटेगरी में महत्वपूर्ण बाजार हिस्सेदारी प्राप्त की है और अब यह ऑनलाइन चैनलों में हक्का नूडल्स के शीर्ष खिलाड़ियों में से एक है.