Aquaculture से जुड़े इस Startup ने जुटाई करीब ₹50 करोड़ की Funding, जानिए क्या है कंपनी का प्लान
एक्वाकल्चर टेक्नोलॉजी और फिनटेक स्टार्टअप AquaExchange ने हाल ही में निवेशकों से 6 मिलियन डॉलर यानी करीब 50 करोड़ रुपये (Startup Funding) जुटाए हैं. इन पैसों का इस्तेमाल कंपनी अपने बिजनेस (Business) को बढ़ाने में करेगी.
एक्वाकल्चर टेक्नोलॉजी और फिनटेक स्टार्टअप AquaExchange ने हाल ही में निवेशकों से 6 मिलियन डॉलर यानी करीब 50 करोड़ रुपये (Startup Funding) जुटाए हैं. इन पैसों का इस्तेमाल कंपनी अपने बिजनेस (Business) को बढ़ाने में करेगी. एक बयान में कंपनी ने बताया कि सीरीज ए राउंड की इस फंडिंग का नेतृत्व Ocean 14 Capital ने किया है. इसके अलावा मौजूदा राउंड में Endiya Partners और Accion Venture Labs ने भी हिस्सा लिया है.
इस स्टार्टअप का मुख्यालय आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में है. यह स्टार्टअप एक्वाकल्चर को टेक्नोलॉजी के जरिए बेहतर बनाने का काम कर रहा है. कंपनी अपनी टेक्नोलॉजी से फसल की पैदावार बढ़ाने का काम करने में मदद कर रही है. साथ ही कंपनी लागत घटाने और रिस्क को कम करने में भी मदद कर रही है. इस स्टार्टअप के डिवाइस फार्म ऑटोमेशन की सुविधा देते हैं. साथ ही लेंडर्स और ग्राहकों के लिए फसलों की विजिबिलिटी को बेहतर करने में मदद करता है.
स्टार्टअप को मिली इस ताजा फंडिंग का इस्तेमाल कंपनी अपने बिजनेस के विस्तार में करेगी. कंपनी ना सिर्फ फॉर्म ऑटोमेशन का काम करती है, बल्कि क्रॉप फाइनेंसिंग और फसल के संरक्षण तक के काम में है. कंपनी अपने डिवाइस के एक्सपोर्ट की दिशा में भी काम कर रही है, ताकि विदेशी बाजारों में भी अपनी पहुंच बनाई जा सके. Aqua Exchange के फाउंडर पवन कोसाराजू ने कहा कि इस फंडिंग राउंड से एक्वाकल्चर टेक्नोलॉजी और फिनटेक सेक्टर में कंपनी की पोजीशन एक लीडर की तरह स्थापित होगी.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
कोसाराजू ने कहा, "हम अपने अनूठे सुदृढीकरण ढांचे को परिष्कृत और विस्तारित करने की योजना बना रहे हैं. इसमें किसानों को कम इनपुट लागत और बेचने की बेहतर कीमतों के माध्यम से प्रोत्साहित किया जाता है, जो उद्योग में टिकाऊ प्रथाओं के प्रति हमारी प्रतिबद्धता पर जोर देता है." उन्होंने कहा कि इस फंडिंग राउंड के साथ कंपनी का लक्ष्य वैश्विक प्रोटीन स्थिरता को सक्षम करते हुए लागत कम करने और उत्पादकता बढ़ाने के लिए कई जलीय कृषि किसानों को सही तकनीक से लैस करना है.
11:37 AM IST