AI सॉफ्टवेयर कंपनी Aarna ने जुटाई बड़ी Funding, Exfinity Ventures ने किया निवेश
यह फंडिंग AI क्लाउड की दुनिया को बदलने के Aarna के मिशन में एक महत्वपूर्ण कदम है. कंपनी GPU (Graphics Processing Unit) क्लाउड मैनेजमेंट के लिए प्रोडक्ट डेवलपमेंट में तेजी लाने के लिए ताजा फंडिंग का उपयोग करने की योजना बना रही है.
यह फंडिंग AI क्लाउड की दुनिया को बदलने के Aarna के मिशन में एक महत्वपूर्ण कदम है. कंपनी GPU (Graphics Processing Unit) क्लाउड मैनेजमेंट के लिए प्रोडक्ट डेवलपमेंट में तेजी लाने के लिए ताजा फंडिंग का उपयोग करने की योजना बना रही है.
Exfinity Venture Partners ने ओपन-सोर्स AI क्लाउड सॉफ़्टवेयर कंपनी Aarna.ml के सीरीज-ए फंडिंग राउंड में निवेश किया है. इससे पहले, Aarna.ml ने अपने सीरीज-ए राउंड में, अक्टूबर 2023 में, NVIDIA, LDV Partners, 3Lines, CARAT Venture Partners और अन्य प्रमुख निवेशकों से $5.5 मिलियन जुटाए थे. इस हालिया अतिरिक्त फंडिंग के साथ Aarna.ml द्वारा सीरीज-ए राउंड में अब तक जुटाई गई कुल फंडिंग की राशि $6.7 मिलियन हो गई है.
कंपनी GPU (Graphics Processing Unit) क्लाउड मैनेजमेंट के लिए प्रोडक्ट डेवलपमेंट में तेजी लाने के लिए ताजा फंडिंग का उपयोग करने की योजना बना रही है. ताजा फंडिंग Aarna.ml को अपने प्लेटफॉर्म को GPU रेफरेंस आर्किटेक्चर तक विस्तारित करने में मदद करेगी जिसमें हाई-स्पीड नेटवर्क और स्टोरेज शामिल हैं. कंपनी का दावा है कि Tigo, LGE, Equinix, Keysight, CableLabs और CapGemini Engineering आदि इसके क्लाइंट हैं.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Aarna.ml के को-फाउंडर और सीईओ अमर कपाड़िया ने कहा, “हम Exfinity Venture Partners के साथ साझेदारी करके रोमांचित हैं. फाइनेंशियल सपोर्ट के अलावा, क्रॉस-बॉर्डर सेटिंग्स में डीप-टेक स्टार्टअप को स्केल करने में Exfinity की विशेषज्ञता कंपनी के विस्तार में महत्वपूर्ण रूप से सहायता करेगी. Exfinity के समर्थन से, हम अपनी पहुंच बढ़ाने और इंडस्ट्री में अपने प्रभाव को बढ़ाने के लिए तैयार हैं.”
Exfinity Venture Partners के मैनेजिंग पार्टनर चिन्नू सेंथिल कुमार ने कहा, “Aarna.ml में हमारा निवेश AI क्लाउड सेक्टर में Aarna.ml के इनोवेटिव समाधानों की अपार क्षमता और मूल्य को बयां करता है. इस साझेदारी का उद्देश्य मल्टी-टेनेंट GPU इंस्टेंस को अपनाना है, जिससे विविध एआई वर्कलोड के लिए मजबूत और अलग-थलग वातावरण सुनिश्चित हो सके.”
Aarna.ml के को-फाउंडर और इंजीनियरिंग डिविजन के सीनियर वाइस-प्रेसीडेंट श्रीराम रूपनगुंटा ने कहा, “यह फंडिंग बाजार में सबसे एडवांस्ड जीपीयू क्लाउड मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर देने की हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करेगी. हम इस साझेदारी से मिलने वाले नए अवसरों का पता लगाने के लिए उत्सुक हैं.”
Aarna.ml की स्थापना 2018 में हुई थी और यह सैन जोस, कैलिफोर्निया और बेंगलुरु में स्थित है. Aarna.ml के फाउंडर अमर और श्रीराम Aarohi Communications (Emulex द्वारा अधिग्रहित) नामक 10GbE DPU स्टार्टअप के फाउंडर थे और कोर टीम की विशेषज्ञता होस्ट-बेस्ड टेक्नोलॉजी और क्लाउड कंप्यूटिंग में है.
11:45 AM IST