इस Agritech Startup ने जुटाए करीब 19 करोड़ रुपये, जानिए कैसे करता है किसानों की मदद
एग्रीटेक स्टार्टअप BharatRohan ने 2.3 मिलियन डॉलर यानी करीब 19 करोड़ रुपये की फंडिंग (Startup Funding) उठाई है. यह पैसे प्री-आईपीओ फंडिंग (Pre-IPO Funding) के तहत जुटाए गए हैं.
एग्रीटेक स्टार्टअप BharatRohan ने 2.3 मिलियन डॉलर यानी करीब 19 करोड़ रुपये की फंडिंग (Startup Funding) उठाई है. यह पैसे प्री-आईपीओ फंडिंग (Pre-IPO Funding) के तहत जुटाए गए हैं, जिसका नेतृत्व Venture Garage, RevX, Caspian और Villgro Innovation Foundation ने किया है. स्टार्टअप (Startup) की योजना है कि इस फंड का इस्तेमाल कर के फसलों की मॉनिटरिंग और कीटनाशक के छिड़काव से जुड़ी जानकरी जुटाने के लिए ड्रोन (Drone) डेवलप किए जाएं.
यह ड्रोन रूरल आंत्रप्रेन्योर्स को फ्रेंचाइजी मॉडल के तहत मुहैया कराए जाएंगे. इसके अलावा कंपनी ड्रोन्स के लिए हाइपरस्पेक्ट्रल और मल्टीस्पेक्ट्रल सेंसर डिजाइन और डेवलप करना चाहती है. माना जा रहा है कि इससे एग्रीकल्चर सेक्टर में एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
इस स्टार्टअप (BharatRohan CropAssure) की शुरुआत साल 2016 में हुई थी, जो अभी करीब 50 हजार किसानों को सपोर्ट करता है. इन किसानों के पास 5 राज्यों में करीब 2 लाख एकड़ जमीन है. किसानों को कंपनी के एडवांसल ड्रोन आधारित डिसीजन सपोर्ट सिस्टम से काफी फायदा मिलता है.
कंपनी के को-फाउंडर्स Amandeep Panwar और Rishabh Choudhary अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने और देश के कोने-कोने तक अपनी पहुंच बढ़ाने पर फोकस कर रहे हैं. स्टार्टअप का प्लान है कि वह अपने ऑपरेशन और ऑफरिंग को 2025 तक भारत के 15 राज्यों में 10 लाख एकड़ तक फैलाए. कंपनी का दावा है कि वह तेजी से आगे बढ़ रही है और इसका रेवेन्यू पिछले वित्त वर्ष में करीब 3 गुना हो गया है.