UN के एक्सिलरेटर प्रोग्राम के लिए चुना गया केरल का ये स्टार्टअप, दुनिया भर से सिर्फ 12 ही लोग पहुंचे हैं यहां!
केरल के एक स्टार्टअप Farmers Fresh Zone (FarmersFZ) ने दुनिया भर में देश का नाम रोशन करने वाला काम किया है. यह स्टार्टअप यूनाइटेड नेशन्स के एक्सीलरेटर प्रोग्राम के लिए चुना गया है. इस प्रोग्राम को यूनाइटेड नेशन्स के Food and Agriculture Organisation (FAO) की तरफ से आयोजित किया जा रहा है.
केरल के एक स्टार्टअप Farmers Fresh Zone (FarmersFZ) ने दुनिया भर में देश का नाम रोशन करने वाला काम किया है. यह स्टार्टअप यूनाइटेड नेशन्स के एक्सीलरेटर प्रोग्राम के लिए चुना गया है. इस प्रोग्राम को यूनाइटेड नेशन्स के Food and Agriculture Organisation (FAO) की तरफ से आयोजित किया जा रहा है.
दुनिया से चुने गए सिर्फ 12 स्टार्टअप
FarmersFZ का यूएन के एक्सिलरेटर प्रोग्राम के लिए चुना जाना कितनी बड़ी बात है, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पूरी दुनिया से इसके लिए सिर्फ 12 एग्री-फूड स्टार्टअप चुने गए हैं. केरल के कोच्चि का ये स्टार्टअप केरल स्टार्टअप मिशन (Kerala Startup Mission) के तहत काम कर रहा है. Kerala Startup Mission केरल की सरकार की एक नोडल एजेंसी है, जो राज्य की इनक्युबेशन एक्टिविटी और आंत्रप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट के लिए काम करती है.
रोम में होगा ये इवेंट
एग्रीटेक D2C स्टार्टअप FarmersFZ के सीईओ प्रदीप पी.एस. अगले महीने रोम में होने वाले यूनाइटेड नेशन्स के इस इवेंट में शामिल होंगे. प्रदीप कहते हैं कि इस कार्यक्रम की मदद से FarmersFZ को दुनिया भर में अपना मॉडल दिखाने में मदद मिलेगी. रोम में होने वाले इस इवेंट का नाम UN Food Systems Summit Stocktaking Moment है. यह FAO के परिसर में इवेंट 24 जुलाई से 26 जुलाई तक चलेगा. प्रदीप कहते हैं कि इस स्टार्टअप को आगे बढ़ने के लिए पैसों की जरूरत है और यह जरूरत एक्सिलरेटर के जरिए पूरी होगी.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
FarmersFZ स्टार्टअप ग्रामीण किसानों और शहरी ग्राहकों के लिए की दूरी को मिटाने का काम कर रहा है. इसके जरिए हेल्दी, प्रीमियम-क्वालिटी और बिना किसी कीटनाशक वाली सब्जियां हार्वेस्टिंग के महज 24 घंटों के अंदर ग्राहकों को तक पहुंचाई जाती हैं. इसके जरिे 3 लाख से भी अधिक ग्राहकों को केरल के 2000 से भी अधिक किसानों के साथ जोड़ा जा रहा है.
क्या आइडिया था इस स्टार्टअप के पीछे?
प्रदीन ने कालीकट यूनिवर्सिटी से अपना बीटेक पूरा करने के बाद एग्रीकल्चर सेक्टर में किसानों की तरफ से झेली जाने वाली समस्याओं पर रिसर्च शुरू की. उन्होंने पाया कि छोटे किसानों को बाजार से उनकी फसल के लिए सही दाम नहीं मिलता है. सही कीमत पाने के लिए उन्हें मर्चेंट के आगे-पीछे भागना पड़ता था. उन्हें अपनी फसल के बेचे जाने की कोई रिसीप्ट तक नहीं मिलती थी. प्रदीप को दिखा कि यहां मार्केटिंग की बहुत कमी है और तभी उनके दिमाग में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का आइडिया आया. साल 2016 में प्रदीप ने FarmersFZ स्टार्टअप की शुरुआत की और उनका दावा है कि महज 3 महीनों में ही उनका ये स्टार्टअप मुनाफे में आ गया.
साल 2018 में कंपनी ने Indian Angel Network, Malabar Angels और Nativelead Foundation से 2.5 करोड़ रुपये का फंड जुटाया. इस फंडिंग राउंड का नेतृत्व Nagaraja Prakasam और PK Gopalakrishnan ने किया था और उन्हें साथ मिला Malabar Angels और Native Lead का. अब इस स्टार्टअप को यूनाइटेड नेशन्स में बड़ी पहचान मिली है.
03:12 PM IST