इस हफ्ते भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम (Startup Ecosystem) ने लगभग 187 मिलियन डॉलर (करीब 1570 करोड़ रुपये) की फंडिंग (Startup Funding) हासिल की. इसमें चार ग्रोथ स्टेज (Growth Stage) और 13 अर्ली स्टेज (Early Stage) के सौदे शामिल हैं. 21 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच 21 घरेलू स्टार्टअप्स ने मिलकर 10 सौदों के माध्यम से 187 मिलियन डॉलर जुटाए. पिछले हफ्ते, 39 अर्ली स्टेज और ग्रोथ स्टेज स्टार्टअप्स ने लगभग 450 मिलियन डॉलर की फंडिंग हासिल की थी. इस हफ्ते सिंगापुर के सरकारी धन कोष टेमासेक ने एडटेक प्लेटफॉर्म Upgrad में 60 मिलियन डॉलर का अतिरिक्त निवेश (Investment) किया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वास्थ्य तकनीक प्लेटफॉर्म Healthify ने 45 मिलियन डॉलर की फंडिंग का सौदा पूरा किया, जिसमें प्रमुख निवेशक Khosla Ventures और LeapFrog Investments शामिल थे. इस दौर में भारतीय स्वास्थ्य उद्योग के अरबपति रंजन पाई के परिवार के कार्यालय Claypond Capital ने भी भाग लिया. इस तरह, Healthify ने अब तक लगभग 125 मिलियन डॉलर की कुल प्राथमिक इक्विटी जुटाई है.

डेयरी तकनीक स्टार्टअप Stellapps Technologies ने सीरीज C फंडिंग में 26 मिलियन डॉलर जुटाए हैं. इस फंडिंग में मौजूदा निवेशकों Blume Ventures, Omnivore, Bill and Melinda Gates Foundation, IDH Farmfit Fund, 500 Startups और Blue Ashva Capital ने भाग लिया.

D2C बैग और लगेज ब्रांड Zouk ने सीरीज B में 10 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई, जिसका नेतृत्व Aavishkaar Capital ने किया. इसमें Stellaris Venture Partners, Titan Capital, Sharrp Ventures और JJ Family जैसे मौजूदा निवेशकों ने भी भाग लिया.

जनरेटिव AI स्टार्टअप Neysa ने सीरीज A फंडिंग में 30 मिलियन डॉलर जुटाए, जिसका सह-नेतृत्व NTTVC, Z47 (पूर्व में Matrix Partners India) और Nexus Venture Partners ने किया. यह निवेश Neysa के सफल 20 मिलियन डॉलर के सीड राउंड पर आधारित है, जो इस साल की शुरुआत में हुआ था.

इसी बीच, कार्यस्थल तकनीक प्रदाता Oliod ने 6 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई, जिसमें Yaletown Partners, Exposition Ventures, George Kaiser Family Foundation और Carya Ventures ने भाग लिया. इस हफ्ते मुंबई में नौ सौदों के साथ स्टार्टअप्स का नेतृत्व रहा, जबकि बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर, पुणे और चेन्नई ने भी निवेश प्राप्त किया. पिछले आठ हफ्तों में औसत फंडिंग लगभग 315.51 मिलियन डॉलर रही है.