'जिंदा कीड़े' सप्लाई करने से लेकर नाभी को आकर्षक बनाने तक, ये हैं 10 अजीबोगरीब Startup
कई ऐसे स्टार्टअप आइडिया (Startup Idea) होता हैं, जो बहुत ही अजीबोगरीब होते हैं. स्टार्टअप की दुनिया में जब भी ऐसे अजीबोगरीब प्रोडक्ट सामने आते हैं तो उसे अधिकतर लोग नापसंद करते दिखते हैं, लेकिन बहुत सारे लोग उसे पसंद भी करते हैं.
जब भी बात स्टार्टअप (Startup) की आती है तो आपको हमेशा ही कुछ यूनीक सा आइडिया सुनने को मिलता है. कई बार तो आइडिया इतना यूनीक (Unique Idea) होता है कि उस पर भरोसा करना भी मुश्किल हो जाता है, जिससे लोग हैरान हो जाते हैं. वहीं कई ऐसे भी स्टार्टअप आइडिया (Startup Idea) होता हैं, जो बहुत ही अजीबोगरीब होते हैं. स्टार्टअप की दुनिया में जब भी ऐसे अजीबोगरीब प्रोडक्ट सामने आते हैं तो उसे अधिकतर लोग नापसंद करते दिखते हैं, लेकिन बहुत सारे लोग उसे पसंद भी करते हैं. आइए जानते हैं आज ऐसे ही कुछ अजीबोगरीब स्टार्टअप प्रोडक्ट्स के बारे में, जिन्हें देखकर आप भी सोचेंगे 'ये क्या मजाक चल रहा है?'
1- खाने वाला अंडरवियर-ब्रा
इस स्टार्टअप का नाम है Candy Bra. यह सिर्फ एक स्टार्टअप का ब्रांड नेम नहीं है, बल्कि जो नाम है, वही इसका मीनिंग भी है. यह स्टार्टअप ऐसे अंडरवियर और ब्रा बनाता है, जिन्हें खाया जा सकता है. जी, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है. हालांकि, इसके फाउंडर के बारे में इंटरनेट पर जानकारी नहीं मिल रही है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स से पता चला है कि इस बिजनेस को शुरू करने के कुछ ही महीनों में फाउंडर या फाउंडर्स करोड़पति बन गए थे. आज के वक्त में यह प्रोडक्ट अमेजन पर भी बिक रहा है.
2- खुद बुक करें अपना अंतिम संस्कार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस स्टार्टअप का नाम है Mokshshil, जो अब शायद बंद हो चुका है. इस स्टार्टअप का यूनीक आइडिया सुनने में बहुत ही ज्यादा अजीब था और इसी के चलते ये कंपनी बंद भी हो चुकी है. यह स्टार्टअप आपको सुविधा देता था कि आप अपने अंतिम संस्कार की बुकिंग अभी से कर सकते हैं. कंपनी का कहना था कि किसी शख्स की मौत के बाद उसके परिवार को पंडित बुक करने, अंतिम संस्कार करने और कई तरह के वेन्यू आदि बुक करने में काफी दिक्कत होती है. स्टार्टअप का कहना था कि ऐसे दुख के वक्त में परिवार को ये सब ना करना पड़े, इसलिए आप उसकी तैयारी पहले से ही कर सकते हैं. इसकी शुरुआत अहमदाबाद से हुई थी, लेकिन लोगों को ये आइडिया पसंद नहीं आया.
3- देसी शादी में विदेशी मेहमान
इस स्टार्टअप का नाम है JoinMyWedding. ये स्टार्टअप विदेशी लोगों को भारतीय शादियों में शामिल होने की सुविधा देता है. इसके लिए लोगों से कुछ पैसे भी लिए जाते हैं. कंपनी की वेबसाइट के अनुसार भारत में 300 से भी अधिक तरह की शादियां होती हैं. साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है कि भारत में हर साल करीब 1.1 करोड़ शादियां होती हैं. इस स्टार्टअप की वेबसाइट के जरिए विदेशी लोग इससे जुड़ते हैं और फिर भारतीय शादियों में हिस्सा लेते हैं. विदेशी लोगों को इन शादियों का हिस्सा बनने के लिए कुछ पैसे चुकाने होते हैं. कंपनी की फाउंडर Orsi Parkanyi कहती हैं कि लोगों को इस तरह भारत की शादियों में हिस्सा लेकर एक अलग अनुभव मिलता है. वह यहां के लोगों से मिलते हैं, उनका पहनावा देखते हैं, तरह-तरह के पकवान देखते हैं, स्थानीय संगीत समेत तमाम तरह की परंपराओं को देखते हैं और खुश होते हैं. यही वजह है कि विदेशी लोग भारत की शादियों में शामिल होने के लिए पैसे खर्च करने को तैयार हो जाते हैं.
4- चम्मच से खाते-खाते चम्मच भी खा जाएं
ये तो सभी जानते हैं कि चम्मच से खाना खाया जाता है या सूप पिया जाता है, लेकिन सोचिए अगर आप खाना खाते-खाते चम्मच ही खा जाएं तो क्या होगा? एक ऐसा ही स्टार्टअप है एडिबल प्रो (Edible Pro), जिसने खाने वाले चम्मच, कटोरी, प्लेट और गिलास जैसी कटलरी बनाई हैं. आप इनसे खाना खाएं या इन्हें ही खा जाएं, कोई फर्क नहीं पड़ता.
5- गिलास मुंह से लगाए बिना पानी पीने वाला डिवाइस
यहां हम बात कर रहे हैं स्टार्टअप Sippline की, जो शार्क टैंक इंडिया में भी आ चुका है. इस कंपनी के फाउंडर रोहित वारियरने एक ऐसा अटैचमेंट बनाया है, जिसे आप गिलास पर लगाकर फिर उससे पानी पी सकते हैं. ऐसे में आपको गिलास को मुंह से लगाने की जरूरत नहीं होगी. जी नहीं, ये स्ट्रॉ नहीं है, इसे गिलास के किनारे वाले हिस्से पर लगाया जाता है. आपको यह प्रोडक्ट जितना अजीब सुनने में लग रहा है, शार्क टैंक इंडिया में तमाम शार्क इसे देकर उतना ही हैरान हुए थे. सभी ने साफ-साफ कह दिया था कि यह बिल्कुल बेकार बिजनेस आइडिया है और किसी ने भी इस कंपनी में पैसे नहीं लगाए थे.
6- नाभी को आकर्षक बनाने वाली किट
जी हां, ये स्टार्टअप आपकी नाभी यानी बेली बटन को गोल और आकर्षक बनाता है. इसका नाम है Shrawani Engineers. इस कंपनी के प्रोडक्ट में एक पूरी किट है, जिनकी मदद से कोई भी अपने बेली बटन को गोल बना सकता है. इसकी बलदेव जुमनानी और जयश्री जुमनानी ने की थी, जो नागपुर के रहने वाले हैं. शार्क टैंक इंडिया में यह स्टार्टअप भी पहुंचा था, लेकिन किसी भी शार्क ने इसमें निवेश नहीं किया था.
7- एक स्टार्टअप, जिसका प्रोडक्ट हैं 'जिंदा कीड़े'
इस कंपनी का नाम है Infiniti Insects, जो पेट्स यानी पालतू जानवरों के खाने वाले कीड़े सप्लाई करते हैं. यह कीड़े खासकर महंगी मछलियों, मुर्गियों, चिड़िया जैसे जानवरों के लिए होते हैं. शार्क टैंक इंडिया में यह स्टार्टअप आया था, जिसे देखकर सारे शार्क हैरान रह गए. जिंदा रेंगते हुए कीड़े देखकर हर किसी ने अपना मुंह मोड़ लिया था. इसकी शुरुआत यशवंत बी आर ने वानी जी के साथ मिलकर की थी. यशवंत बताते हैं कि पेट्स के लिए यह इनसेक्ट बहुत ज्यादा प्रोटीन वाले होते हैं. यशवंत को ये शुरू करने की प्रेरणा एक मच्छर से मिली थी, जब वह उनके मुंह में घुस गया था और टीचर ने कहा कि उसे खा जाओ, उसमें बहुत प्रोटीन होता है.
8- एलईडी मास्क से पाएं दमकता चेहरा
फरीदाबाद में रहने वाले हिमांशु अदलखा और निकिता अदलखा ने Winston नाम का स्टार्टअप शुरू किया है. इसके तहत उन्होंने एक एलईडी फेस मास्क समेत कई प्रोडक्ट बनाए हैं, जिनकी मदद से सलून के सारे काम हो सकते हैं. कंपनी के बाकी प्रोडक्ट तो ठीक थे, लेकिन सभी का ध्यान खींचा एलईडी मास्क ने. फाउंडर्स ने दावा किया कि इस मास्क से फेस को काफी फायदा होता है. हालांकि, इस स्टार्टअप में अनुपम मित्तल और विनीता सिंह ने 10 फीसदी इक्विटी के बदले 1 करोड़ रुपये निवेश किए थे.
9- कपल्स के लिए होटल
एक स्टार्टअप है StayUncle नाम का, जो एक होटल बुकिंग वेबसाइट है. वैसे तो यहां कोई भी होटल बुक कर सकता है, लेकिन इस स्टार्टअप ने खुद की ब्रांडिंग कुछ ऐसे ही है कि अगर आप शादीशुदा नहीं भी हैं तो भी अपने पार्टनर के साथ होटल जा सकते हैं. यानी देखा जाए तो यह स्टार्टअप तमाम कपल्स को होटल जाकर साथ में कुछ वक्त गुजारने की सुविधा देता है. इस कंपनी का बिजनेस देश के 40 से भी अधिक शहरों में फैला हुआ है.
10- फ्लैट पैरों के लिए सोल बनाने वाला स्टार्टअप
इस स्टार्टअप का नाम है कलर मी मैड प्राइवेट लिमिटेड (CMM), जो फ्लैट फुट वाले लोगों के पैरों के लिए सोल बनाती है. फ्लैट फुट वाले लोग अपने घुटनों को एक साथ नहीं मिला पाते हैं. इसकी शुरुआत की है राजीव सुराना और तृषा सुराना ने. यह स्टार्टअप कस्टमाइज प्रोडक्ट बनाता है. शार्क टैंक इंडिया में इस स्टार्टअप में नमिता थापर ने 40 लाख रुपये में कंपनी की 25 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी.
10:49 PM IST