Yamuna Authority's residential plot scheme: यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) ने एयरपोर्ट के पास शुरू की गई 477 भूखंडों (प्लॉट्स )की आवासीय योजना के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर से बढ़ाकर अब  14 अक्टूबर कर दी गई है. भाषा की खबर के मुताबिक, यह फैसला प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ. अरुण वीर सिंह ने बैंक का भुगतान गेटवे वेबसाइट हैंग होने और लोगों की मांग को देखते हुए किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोगों को हो रही थी परेशानी

खबर के मुताबिक, सीईओ ने बताया कि योजना में अप्लाई करने की आखिरी तारीख आज तक यानी शुक्रवार तक थी, लेकिन कई दिनों से अप्लाई करने वाले लोग परेशान थे और बैंक का गेटवे भी सही तरीके से काम नहीं कर रहा था, जिसकी वजह से लोग पेमेंट नहीं कर पा रहे थे. डॉ सिंह ने शुक्रवार को बताया कि इस योजना मे 6 अक्टूबर तक 73,382 लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया है, जबकि 60,638 आवेदकों ने एप्लीकेशन अपलोड कर दिए हैं.

5,057 आवेदकों का पैसा भी जमा 

अथॉरिटी (YEIDA) ने बताया कि 5,057 आवेदकों का पैसा भी जमा हो चुका है. अप्लाई करने के समय प्लॉट (Yamuna Authority residential plot scheme) की कुल कीमत की 10 प्रतिशत राशि जमा करानी होती है. इस योजना में एकमुश्त भुगतान करने वाले वाले आवेदकों को प्राथमिकता दी जा रही है. डॉ. सिंह ने बताया कि लोगों की समस्याओं को देखते हुए बैंक के अधिकारियों को बुलाकर उन्हें तकनीकी खामियों को दूर करने का निर्देश दिया गया था.

वेबसाइट पिछले तीन दिन से बेहद स्लो

यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक प्राधिकरण (Yamuna Expressway Industrial Development Authority) की वेबसाइट पिछले तीन दिन से बेहद स्लो चल रही हैं. एप्लीकेशन फॉर्म की 590 रुपये राशि अकाउंट से कटने के बावजूद लोग ऑनलाइन अुप्लाई नहीं कर पा रहे हैं.  बता दें, प्राधिकरण ने आवासीय भूखंड योजना में सिर्फ ऑनलाइन अप्लाई करने का ऑप्शन दिया है.