मुंबईकरों की पहली पसंद बने लक्जरी घर, 10 करोड़ रुपए से महंगे घरों की बिक्री आठ फीसदी बढ़ी
Mumbai Luxury Home Sale: मुंबई में लक्जरी घरों की मांग साल 2024 की पहली छमाही (जनवरी-जून) में आठ प्रतिशत बढ़कर करीब 12,300 करोड़ रुपये पर पहुंच गई हैं.
Mumbai Luxury Home Sale: मुंबई में 10 करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले लग्जरी घरों की मांग चालू साल की पहली छमाही (जनवरी-जून) में आठ प्रतिशत बढ़कर करीब 12,300 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. बृहस्पतिवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, 10 करोड़ रुपये और उससे अधिक दाम वाले लक्जरी घरों की मांग जनवरी-जून, 2024 में मजबूत बनी रही. पिछले साल की पहली छमाही में बिक्री 11,400 करोड़ रुपये रही थी.
Mumbai Luxury Home Sale: सीआरई मैट्रिक्स ने जारी की है रिपोर्ट, नए और पुराने घरों के आंकड़े शामिल
रिपोर्ट कहती है कि बाजार के शीर्ष खंड में दिख रहा उछाल आवासीय बाजार में समग्र रूप से जारी तेजी के अनुरूप है और यह भारतीय अर्थव्यवस्था में उत्साह और भरोसे को दर्शाता है. लक्जरी घरों की खरीद-बिक्री से जुड़ी सलाहकार फर्म इंडिया सोथबी इंटरनेशनल रियल्टी और आंकड़ा विश्लेषक फर्म सीआरई मैट्रिक्स ने इस साल की पहली छमाही के लिए मुंबई के लक्जरी आवासीय बाजार पर यह रिपोर्ट जारी की है. इसमें नए एवं पुराने घरों की बिक्री दोनों के आंकड़े शामिल हैं.
Mumbai Luxury Home Sale: प्राथमिक लग्जरी खंड में हुई 8752 करोड़ रुपए की बिक्री
रिपोर्ट के मुताबिक कुल बिक्री में से प्राथमिक लग्जरी खंड में 8,752 करोड़ रुपये की बिक्री हुई, जबकि पुराने घर की बिक्री में 3,500 करोड़ रुपये से अधिक का रिकॉर्ड लेनदेन हुआ, जो 2023 की पहली छमाही की तुलना में 38 प्रतिशत अधिक है. इसमें अनिल गुप्ता और पॉलिएस्टर लिमिटेड ने मालाबार हिल के लोढ़ा मालाबार में 270 करोड़ रुपये का सौदा उल्लेखनीय रहा. इसके अलावा रेखा झुनझुनवाला एवं परिवार ने मालाबार हिल के रॉकसाइड अपार्टमेंट में 156.5 करोड़ रुपये में एक घर खरीदा.
Mumbai Luxury Home Sale: मुंबई देश का सबसे बड़ा रेजिडेंशियल मार्केट, मांग में 117 फीसदी इजाफा
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
मुंबई देश का सबसे बड़ा रेजिडेंशियल मार्केट है. यहां 47,259 घरों की बिक्री हुई है. पिछले साल की अपेक्षा देश की आर्थिक राजधानी में एक करोड़ रुपये से अधिक के घरों की मांग में 117 फीसदी का इजाफा हुआ है. इस दौरान बिक्री में सालाना आधार पर 16 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली थी. वहीं, दिल्ली एनसीआर में 28,998 यूनिट्स और बेंगलुरु में 27,404 यूनिट्स की बिक्री हुई है. कुल घरों की बिक्री में इन तीन शहरों की हिस्सेदारी 59 फीसदी है.
07:25 PM IST