घर खरीदारों पर भारी पड़ रहा है Home Loan दरों में बढ़ोतरी, ब्याज में कोई और बढ़ोतरी का बिक्री पर पड़ेगा असर
Home Loan: सर्वे के अनुसार, लोग मिड और प्रीमियम सेगमेंट के मकान खरीदना चाहेंगे. ज्यादातर लोग 3 बीएचके (बेडरूम, हॉल, किचन) फ्लैट खरीदना चाहते हैं. सर्वे के अनुसार, उच्च मुद्रास्फीति ने 66% लोगों की खर्च योग्य आमदनी को प्रभावित किया है.
(Image- Pexels)
(Image- Pexels)
Home Loan: घर खरीदने की योजना बना रहे लोगों का एक बड़ा वर्ग मानता है कि अगर होम लोन पर ब्याज दर (Home Loan Interest Rate) बढ़ाकर 9.5% से ज्यादा की जाती है, तो घर खरीदने को लेकर उनका फैसला प्रभावित होगा. रियल एस्टेट कंसल्टेंट कंपनी एनारॉक ने एक रिसर्च रिपोर्ट में यह जानकारी दी.
3 BHK फ्लैट की मांग
एनारॉक ने ऑनलाइन ‘कंज्यूमर सेंटीमेंट सर्वे’ में 5,218 लोगों को शामिल किया. सर्वे के अनुसार, लोग मिड और प्रीमियम सेगमेंट के मकान खरीदना चाहेंगे. ज्यादातर लोग 3 बीएचके (बेडरूम, हॉल, किचन) फ्लैट खरीदना चाहते हैं. सर्वे के अनुसार, उच्च मुद्रास्फीति ने 66% लोगों की खर्च योग्य आमदनी को प्रभावित किया है.
ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले सस्ता सोना खरीदने का मौका, 10 ग्राम पर ₹500 की छूट
ब्याज दर बढ़ने से घरों की बिक्री पर पड़ेगा असर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
एनारॉक ने कहा, सर्वे में शामिल 98% लोगों का मानना है कि होम लोन (Home Loan) पर ब्याज में कोई बढ़ोतरी या ब्याज दर के 9.5% से ऊपर जाने से घरों की बिक्री पर बहुत असर पड़ेगा.
सलाहकार ने कहा कि होम लोन पर इस समय औसत ब्याज दर 9.15% है. पिछले डेढ़ साल में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा महंगाई (Inflation) को नियंत्रित करने के लिए प्रमुख नीति दर बढ़ाने के साथ होम लोन पर ब्याज दर ((Home Loan Interest Rate) लगभग 2.5% तक बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें- छोटे शहरों में 100 से 120 रिटेल स्टोर खोलेगी ये Textile कंपनी, शेयर पर होगा असर, 6 महीने में दिया 20% तक रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:01 PM IST