Luxury Homes की जबरदस्त डिमांड, 2024 की पहली छमाही में 41% प्रीमियम होम्स बिके
Luxury Homes सेगमेंट में बूम देखा जा रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 की पहली छमाही में कुल घरों की बिक्री में 41% लग्जरी होम्स हैं और इनकी कीमत 1 करोड़ रुपए से अधिक है.
Luxury Homes: भारत के लग्जरी रियल एस्टेट मार्केट में तेजी देखने को मिल रही है. इसकी वजह अर्थव्यवस्था में तेज विकास दर होना है, जिसके कारण देश में लग्जरी घरों की मांग में इजाफा हो रहा है.प्रॉपर्टी कंसलटेंट फर्म नाइट फ्रैंक की ओर से जारी 'इंडिया रियल एस्टेट: रेजीडेंशियल और ऑफिस (जनवरी-जून 2024)' रिपोर्ट में बताया गया है कि इस साल देश में लग्जरी घरों की बिक्री में बड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है. 2024 की छमाही में एक करोड़ रुपये से ऊपर के घरों की बिक्री कुल बिक्री का 41 फीसदी रही है. यह आंकड़ा 2023 की समान अवधि में 30 फीसदी था.
1.73 लाख घरों की बिक्री हुई
2024 की पहली छमाही में देश के आठ बड़े शहरों जिसमें मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरू, पुणे और हैदराबाद शामिल हैं, वहां घरों की बिक्री में पिछले वर्ष के मुकाबले 11 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. इस अवधि में कुल 1,73,241 घरों की बिक्री हुई है, जो कि 11 वर्षों का उच्चतम स्तर है. रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 के पहले छह महीने में कुल घरों की बिक्री का 27 फीसदी बजट घर थे, जबकि 2023 की समान अवधि में यह आंकड़ा 32 फीसदी था.
मुंबई सबसे बड़ा रेसिडेंशियल मार्केट
मुंबई देश का सबसे बड़ा रेजिडेंशियल मार्केट है. यहां 47,259 घरों की बिक्री हुई है. पिछले साल की अपेक्षा देश की आर्थिक राजधानी में एक करोड़ रुपये से अधिक के घरों की मांग में 117 फीसदी का इजाफा हुआ है. इस दौरान बिक्री में सालाना आधार पर 16 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली थी. वहीं, दिल्ली एनसीआर में 28,998 यूनिट्स और बेंगलुरु में 27,404 यूनिट्स की बिक्री हुई है. कुल घरों की बिक्री में इन तीन शहरों की हिस्सेदारी 59 फीसदी है.
बिक्री में बढ़त जारी रहेगी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नाइट फ्रैंक इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक - अनुसंधान, सलाहकार, बुनियादी ढांचा और मूल्यांकन, गुलाम जिया ने कहा कि चालू वर्ष के पहले छह महीने में 1,73,000 यूनिट्स से ज्यादा की बिक्री पिछले एक दशक में सबसे ज्यादा है. प्रीमियम कैटेगरी में तेजी से इजाफा हो रहा है. यह 2018 की पहली छमाही में 18 फीसदी था, जो कि 2024 की छमाही में बढ़कर 34 फीसदी हो गया है. भारतीय अर्थव्यवस्था के बढ़ने के कारण हमें लगता है कि आने वाले समय में भी बिक्री में बढ़त जारी रहेगी.
03:01 PM IST